मोतिहारी : मोतिहारी में लॉटरी का खेल लगातार जारी है। इस लॉटरी के खेल में कई छोटे-बड़े सफेदपोश भी शामिल है। लेकिन इस बार मोतिहारी के नगर थाने की पुलिस ने अवैध लॉटरी के खेल पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉटरी के धंधेबाज को भारी संख्या में लॉटरी के साथ गिरफ्तार किया है। मोतिहारी के नगर थाना इलाके के हेनरी बाजार में नगर थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लॉटरी के कारोबार से जुड़े सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मोतिहारी में अवैध लॉटरी के खेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है – सदर SDPO दिलीप कुमार
सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि मोतिहारी में अवैध लॉटरी के खेल पर बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं इस अवैधे कारोबार में जुड़े लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही कुछ अन्य लोगों को चिन्हिंत भी किया गया है। जिनके ऊपर भी पुलिस की कार्रवाई होना तय है।


यह भी पढ़े : घने जंगल में नक्सलियों का छिपाया हथियार का जखीरा बरामद, SSB-पुलिस का संयुक्त अभियान सफल
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

