मोतिहारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टल गई बड़ी घटना, हथियार के साथ 2 युवक गिरफ्तार

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी आपराधिक घटना टल गई। केसरिया थाना पुलिस ने हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर संभावित हिंसक झड़प को नाकाम कर दिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से इलाके में किसी अप्रिय घटना की आशंका समाप्त हो गई।

सूचना मिली कि कुछ युवक सिसवा पटना पेट्रोल पंप के पास लड़ाई-झगड़ा करने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं – SHO अनुज कुमार पांडे

प्राप्त जानकारी के अनुसार, केसरिया थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे को गुप्त सूचना मिली थी। इसमें बताया गया था कि कुछ युवक सिसवा पटना पेट्रोल पंप के पास लड़ाई-झगड़ा करने की नीयत से इकट्ठा हुए हैं। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष ने तत्काल वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद चकिया डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने बिना देर किए सूचना के आधार पर छापेमारी की।

Motihari Police 1 2 22Scope News

‘छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से रूपेश कुमार और निशांत कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया’

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से रूपेश कुमार और निशांत कुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया। दोनों केसरिया थाना क्षेत्र के निवासी हैं। तलाशी के क्रम में उनके पास से एक नली बंदूक, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस और दो चाकू बरामद किए गए। इस संबंध में केसरिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि झगड़े की वजह क्या थी, हथियार कहां से और किसके द्वारा उपलब्ध कराए गए थे, तथा इस घटना में और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।

Motihari Police 5 22Scope News

पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और जमकर की सराहना

थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की तत्परता की सराहना की जा रही है।

यह भी पढ़े : सुगौली में शराबबंदी को लेकर बड़ी कार्रवाई, तीन भठियां ध्वस्त, 90 लीटर शराब बरामद…

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img