मोतिहारी : मोतिहारी में बाइक से खतरनाक स्टंट करना दो युवकों को महंगा पड़ा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मोतिहारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों और स्टंटबाजों में हड़कंप है।
मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने फेसबुक पर एक वीडियो देखा
मोतिहारी पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम ने फेसबुक पर एक वीडियो देखा। इसमें दो युवक कोटवा रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। यह हरकत न केवल उनकी जान के लिए खतरनाक थी, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की सुरक्षा को भी जोखिम में डाल रही थी। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया और युवकों की पहचान शुरू की।

कोटवा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया
जांच में एक युवक की पहचान पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के राहुल कुमार के रूप में हुई। दूसरे युवक की पहचान छतौनी थाना क्षेत्र के छोटा बरियारपुर निवासी विवेक कुमार के तौर पर हुई। पहचान सुनिश्चित होने के बाद कोटवा थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों युवकों ने बाइक से स्टंट करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया
पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत भी कार्रवाई की गई है। मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने शहर के युवाओं से अपील की है कि वे ऐसी खतरनाक स्टंटबाजी से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता के लिए सड़क पर स्टंट करना कानूनन अपराध है। यदि कोई भी युवक ऐसी गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : मोतिहारी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से टल गई बड़ी घटना, हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights

