Gumla News: NH-43 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत दो गंभीर रूप से घायल

Gumla News: मकर संक्रांति के दूसरे दिन एनएच 43 गुमला-रांची मुख्य मार्ग पर भरनो थाना क्षेत्र एवं सिसई थाना क्षेत्र के बोर्डर पर स्थित भड़गांव के समीप हाईवा वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मारने के कारण छोटी पिकअप में सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग तिलकुट व्यापारी थे. वे एक छोटी पिकअप वाहन में सवार होकर रांची से नागफेनी मेला तिलकुट बेचने जा रहे थे. तभी ये भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. सभी लोग रांची के रहने वाले हैं. दुर्घटना गुरुवार की तड़के सुबह 5 बजे की है.

Gumla News: मौके पर पहुंची भरनो पुलिस

घटना के बाद भरनो थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो लोगों को सिसई अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को गंभीर हालत में रिम्स रांची रेफर किया गया है. अब तक मृतकों का नाम पता नहीं चला है. इस घटना के बाद हाइवा वाहन और चालक के प्रति रोष व्याप्त है. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है. पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Hazaribagh News: 20 घंटा बीत जाने के बाद भी नहीं उठा शव, बम निरोधक दस्ता BT02 और SFSL की टीम पहुंची घटनास्थल

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img