क्या खतरे में है हेमंत सरकार?
Ranchi– हेमंत सरकार के गिरने की खबरों के बीच सीता सोरेन का राज्यपाल रमेश बैस से मिलना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
Highlights
वैसे तो खुद सीता सोरेन ने सरकार गिरने की खबरों को खंडन किया और इससे साथ ही इस प्रकार की किसी भी मुहिम में अपनी संलिप्ता से इंकार कर दिया. राज्यपाल से मुलाकात को पूर्व निर्धारित मुलाकात बताया और कहा कि राज्यपाल से सिर्फ खनन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बात हुई. लेकिन सीता सोरेन यह कहने से भी नहीं चुकी कि हेमंत सरकार में भर्ष्टाचार अपने चरम है, अधिकारी निरकुंश हो चुके है. कोई किसी को सुनने को तैयार नहीं है.
चार्टेड प्लेन में बिठा कर विधायकों को दिल्ली ले जा रही है भाजपा
सीता सोरेन ने कहा कि मैं तो सिर्फ दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पद चिह्नों पर चलने की कोशिश कर रही हूं, दिवगंत दुर्गा सोरेन से सपने को पूरा करने की कोशिश कर रही हूं, लेकिन सरकार उन विधायकों पर कार्रवाई क्यों नहीं करती जिन्हे भाजपा चार्टेड प्लेन में बिठा कर दिल्ली ले जा रही है. सीता सोरेन ने कहा कि समय आने दीजिए समय आने पर सारे पत्ते खोलूंगी, लेकिन सीता सोरेन ने उन विधायकों का नाम उजागर करने से भी इनकार कर दिया जिन्हे भाजपा चार्टेड प्लेन में बिठा कर दिल्ली ले जा रही है.
क्या सरकार को आईना दिखलाने की यह कीमत है
सीता सोरेन पर लग रहे आरोपों का जवाब देने का एक मोर्चा विजयश्री सोरेन (Vijayshree Soren) ने भी खोला, अपने टिव्टर एकाउंट पर विजयश्री ने लिखा कि क्या सरकार को आइना दिखलाने की यह कीमत है.