गोपालगंज में इंजीनियरिंग छात्र 6 दिनों से लापता, परिजन परेशान, पुलिस पर सुस्ती का आरोप

गोपालगंज : गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव से गुजरात में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर लौटे एक छात्र के रहस्यमय तरीके से लापता होने का मामला सामने आया है। घटना को छह दिन बीत जाने के बाद भी छात्र का कोई सुराग नहीं मिलने से परिजनों में गहरी चिंता व्याप्त है। वहीं पुलिस की धीमी कार्रवाई पर परिवार ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

पुत्र महताब गुजरात में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं नौकरी कर रहा था

मिली जानकारी के अनुसार, पिपरा गांव निवासी अशफाक अहमद का पुत्र महताब आलम उर्फ पिंकू गुजरात में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद वहीं नौकरी कर रहा था। करीब तीन माह पूर्व वह अपने घर पिपरा लौटा था और इन दिनों मकान निर्माण कार्य में व्यस्त था। परिजनों का कहना है कि 10 जनवरी को कुछ युवक बुलेट बाइक से पिपरा नहर के पास पहुंचे और महताब को साथ ले गए, जिसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने मांझा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, लेकिन उनका आरोप है कि प्राथमिकी के बावजूद पुलिस अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही।

SP विनय तिवारी से मिलने पहुंचे परिजन

परिजन लापता युवक की जानकारी और कार्रवाई की मांग को लेकर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी से मिलने एसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन एसपी के क्षेत्र दौरे पर रहने के कारण उन्हें बिना मिले लौटना पड़ा। पीड़ित परिजनों की माने तो एसडीपीओ सदर-टू से फोन पर बात करने की कोशिश के दौरान उनके अंगरक्षक ने ‘साहब व्यस्त हैं’ कहकर कॉल काट दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि एसपी के सरकारी नंबर पर भी संपर्क स्थापित नहीं हो सका।

Gaopalganj Child 1 1 22Scope News

निराश परिजन महताब की सकुशल बरामदगी की उम्मीद में प्रशासन व सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं

ऐसे में निराश परिजन महताब की सकुशल बरामदगी की उम्मीद में प्रशासन और राज्य सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों का कहना है कि छह दिनों बाद भी कोई सुराग न मिलना गंभीर चिंता का विषय है और अगर समय रहते पुलिस सक्रिय होती, तो शायद मामला कुछ और होता। गांव में भी इस घटना को लेकर दहशत और आक्रोश का माहौल कायम है।

यह भी पढ़े : छेड़खानी का विरोध करना पड़ा भारी, आरोपियों ने की मारपीट, जख्मी पीड़िता के इलाज के दौरान मौत…

शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img