भागलपुर से लापता दो नाबालिग छात्राओं का अब तक सुराग नहीं, गुस्साये परिजनों ने पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप, एसपी ने कहा – दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
भागलपुर : जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र से दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने और पुलिस के रवैये पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है। वारसलीगंज और अलीगंज के महेशपुर की रहने वाली सोनाक्षी और जिया बीते 8 तारीख से घर से गायब हैं। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया, लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद छात्राओं का कोई सुराग नहीं मिल सका है।
पुलिस की लापरवाही से परिजनों में बढ़ी बेचैनी
लड़कियों के लापता होने के बाद परिवारों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है,परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने शुरुआती दिनों में मामले को गंभीरता से नहीं लिया,जिसका नतीजा यह हुआ कि अब तक जांच ठोस नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है,इसी लापरवाही से आहत जिया के माता-पिता वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव से मिले और बेटी की सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना, पुलिस ने गंभीरता से नही लिया
गौरतलब हो कि कुछ माह पहले ऐसी ही घटना सामने आई थी जिसमें नाबालिग बच्ची अपहरणकर्ताओं के चंगुल से निकल कर सामने आई थी और उसने कई अहम जानकारियां दी थीं लेकिन आरोप है कि पुलिस ने न ही उससे पुछताछ की ना ही आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। परिजनों का कहना है कि यदि उस समय बच्ची की बातों को गंभीरता से लिया गया होता, तो आज दो और छात्राओं के लापता होने की नौबत शायद नहीं आती,इसी को लेकर अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
मामले के हर पहलु पर जांच जारी, नहीं बख्शे जायेंगे दोषी
इस पूरे मामले पर वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि उन्हें इस प्रकरण की जानकारी अभी मिली , उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी और डीएसपी से बातचीत कर पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने यह भी कहा कि प्रारंभिक जानकारी में दोनों लड़कियों के किसी लड़के के साथ जाने की बात सामने आ रही है, जिसकी हर पहलू से जांच की जा रही है। सितंबर की घटना में सामने आई बच्ची से पूछताछ नहीं होने के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा,उन्होंने यह भी कहा कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग सहित अन्य सभी संभावित पहलुओं से जांच की जा रही है और छात्राओं की जल्द बरामदगी के लिए पुलिस पूरी गंभीरता से काम कर रही है।
ये भी पढ़े : जमुई शिक्षा विभाग की लापरवाही से विधालय बना खलिहान,विधालय के छत पर बने धान के पुंज
Highlights

