Gumla News: आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर एक विशेष समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह का गरिमामई सुव्यवस्थित एवं जनभागीदारी से युक्त आयोजन सुनिश्चित करना रहा.
Gumla News: इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की समय सारणी, कार्यक्रम की रूप रेखाए, विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड एवं सम्मान समारोह मंच व्यवस्था आमंत्रण एवं प्रोटोकॉल सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था सहित अन्य सभी आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों को स्पष्ट दायित्व सौंपे गए.
चतरा-इटखोरी मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से युवक की मौके पर मौत
Gumla News: उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने दिए ये निर्देश
उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध रूप से तैयारियां पूर्ण करें ताकि जिला स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमा अनुशासन एवं राष्ट्रीय भावना का समुचित प्रदर्शन हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि झांकियों के माध्यम से सरकारी योजनाओं, सामाजिक सरोकारों, जनकल्याणकारी पहल एवं जिले की सांस्कृतिक पहचान को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाए. मौके पर मौजूद पुलिस अधीक्षक हारीस बिन जमां ने जिले की पुलिस पदाधिकारी को यथोचित निर्देश दिए.
Gumla News: कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बैठक में कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, आपातकालीन चिकित्सा सुविधाए अग्निशमन व्यवस्था तथा मीडिया समन्वय सुनिश्चित करने से संबंधित भी विस्तृत चर्चा हुई. इसके साथ ही पूर्वाभ्यास, रिहर्सल की तिथि निर्धारित कर सभी प्रतिभागियों को समय पर अभ्यास में शामिल होने के निर्देश दिए गए. बैठक में नागरिक एकादश बनाम जिला प्रशासन एकादश का क्रिकेट मैच के आयोजन के सम्बन्ध में भी विस्तृत चर्चा हुई.
Gumla News: बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में निदेशक डी0आर0डी0ए विद्या भूषण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राजीव नीरज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एसडीपीओ गुमला, जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, जिला नजारत उप समाहर्ता सह जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी ललन कुमार रजक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.
Highlights

