जियो की दमदार Growth से IPO की राह मजबूत, Q3 में मुनाफा और 5G यूजर्स ने रचा नया रिकॉर्ड

Jio Platforms Q3 Results में EBITDA और शुद्ध लाभ में दो अंकों की बढ़ोतरी, 5G यूजर्स 25.30 करोड़ पार, IPO से पहले मजबूत वित्तीय संकेत

रांची: Jio Platforms ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय और परिचालन प्रदर्शन दर्ज किया है। Reliance Industries की टेलीकॉम इकाई जियो ने न केवल मुनाफे और EBITDA में उल्लेखनीय बढ़त हासिल की, बल्कि 5G, डेटा खपत और डिजिटल सेवाओं में भी नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। कंपनी का यह प्रदर्शन प्रस्तावित IPO से पहले निवेशकों के भरोसे को और मजबूत करता दिख रहा है।

जियो के Q3 नतीजों में मुनाफे और EBITDA की मजबूत छलांग

तीसरी तिमाही में जियो का EBITDA सालाना आधार पर 16.4 प्रतिशत बढ़कर 19,303 करोड़ रुपये पहुंच गया। वहीं शुद्ध लाभ 11.2 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 7,629 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। तिमाही के दौरान कंपनी ने 89 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे दिसंबर 2025 तक कुल सब्सक्राइबर बेस बढ़कर 51 करोड़ 53 लाख हो गया। प्रति यूजर प्रतिमाह डेटा खपत 40.7 जीबी तक पहुंच गई, जो देश में डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है। कुल डेटा ट्रैफिक भी सालाना आधार पर 34 प्रतिशत बढ़कर 62.3 अरब जीबी हो गया।

5G और डेटा ट्रैफिक में जियो की बढ़त

कंपनी ने बताया कि उसके ट्रू5G यूजर्स की संख्या अब 25 करोड़ 30 लाख को पार कर चुकी है। कुल वायरलेस डेटा ट्रैफिक में 5G की हिस्सेदारी करीब 53 प्रतिशत हो गई है, जो देश में 5G अपनाने की तेज रफ्तार को दिखाती है। जियो का पैन-इंडिया नेटवर्क और उन्नत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स इसे प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिला रहे हैं।

IPO से पहले नेतृत्व का भरोसा और डिजिटल इकोसिस्टम का विस्तार

जियो के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए Akash Ambani ने कहा कि जियो ने विश्वस्तरीय टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स को भारतीय उपभोक्ताओं तक पहुंचाकर देश की डिजिटल क्रांति को नई गति दी है। उन्होंने कहा कि 500 मिलियन से अधिक ग्राहक, गहरी कस्टमर इनसाइट्स और मजबूत नेटवर्क भारत को AI-enabled से AI-empowered बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।

कंपनी के चेयरमैन Mukesh Ambani पहले ही वर्ष 2026 की पहली छमाही में जियो का IPO लाने का ऐलान कर चुके हैं। मौजूदा तिमाही के मजबूत नतीजे इस लिस्टिंग से पहले कंपनी की स्थिति को और सुदृढ़ करते नजर आ रहे हैं।

ब्रॉडबैंड और डिजिटल इकोसिस्टम में भी जियो ने तेज विस्तार किया है। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड से जुड़े कुल परिसर बढ़कर 2 करोड़ 53 लाख हो गए हैं, जबकि जियो एयरफाइबर का ग्राहक आधार 1 करोड़ 15 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही जियो AI क्लाउड के रजिस्टर्ड यूजर्स की संख्या करीब 5 करोड़ तक पहुंच चुकी है, जो कंपनी के भविष्य के डिजिटल रोडमैप को मजबूती देती है।


Key Highlights

जियो का EBITDA 16.4 प्रतिशत बढ़कर 19,303 करोड़ रुपये

शुद्ध लाभ 11.2 प्रतिशत बढ़कर 7,629 करोड़ रुपये

5G यूजर्स की संख्या 25.30 करोड़ के पार

प्रति यूजर मासिक डेटा खपत 40.7 जीबी

IPO से पहले डिजिटल और ब्रॉडबैंड कारोबार में तेज विस्तार


Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img