Ranchi Police SIT: कन्हैया कुमार की तलाश में SIT Action तेज, 7 राज्यों में छापेमारी से मानव तस्करी Network पर शिकंजा


59 दिनों से लापता कन्हैया कुमार की बरामदगी के लिए Ranchi Police SIT सक्रिय, झारखंड समेत 7 राज्यों में मानव तस्करों पर छापेमारी


Ranchi Police SIT रांची: 59 दिनों से लापता 12 वर्षीय कन्हैया कुमार समेत अन्य बच्चों की सकुशल बरामदगी के लिए Ranchi Police की विशेष जांच टीम ने कार्रवाई तेज कर दी है। गुरुवार देर रात से झारखंड सहित सात राज्यों में एक साथ छापेमारी की जा रही है। पुलिस का फोकस मानव तस्करी से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने और बच्चों तक पहुंचने पर है।

Ranchi Police SIT:झारखंड से लेकर सात राज्यों तक फैली कार्रवाई

एसआइटी की टीमें Jharkhand में रांची जिले के सिल्ली थाना क्षेत्र अंतर्गत टूटकी गांव के अलावा रामगढ़, लोहरदगा, गुमला और पलामू में लगातार दबिश दे रही हैं। इसके साथ ही Bihar के औरंगाबाद, Rajasthan के जयपुर, Maharashtra के मुंबई, West Bengal और Delhi में भी संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है। पुलिस को शक है कि मानव तस्करी का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ है।


Key Highlights

59 दिनों से लापता कन्हैया कुमार की तलाश में SIT सक्रिय

झारखंड समेत 7 राज्यों में एक साथ छापेमारी

टूटकी गांव से कई संदिग्ध हिरासत में

मिर्जापुर मानव तस्कर गैंग से जुड़ते दिखे सुराग

पुलिस और मीडिया की संयुक्त कोशिशें जारी


Ranchi Police SIT: टूटकी गांव से कई संदिग्ध हिरासत में

सिल्ली थाना क्षेत्र के टूटकी गांव से पांच से छह गुलगुलिया परिवार के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि इनका संपर्क बाहरी राज्यों में सक्रिय कुछ संदिग्धों से रहा है। पुलिस इनसे मिली जानकारी के आधार पर अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई कर रही है।

Ranchi Police SIT: मानव तस्कर गैंग से जुड़ते दिख रहे तार

अब तक की जांच में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से संचालित एक मानव तस्कर गैंग का तार कन्हैया कुमार के मामले से जुड़ता नजर आ रहा है। एसआइटी को कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर अगले चरण की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img