NEET छात्रा की मौत मामले की SIT करेगी जांच, SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा नये सिरे से होगी जांच
पटना : NEET छात्रा के मौत मामले में नये खुलासे और बढ़ते दबाब के बीच SSP कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मामले की जांच SIT से करायी जायेगी। SSP ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार मामले की जांच नये सिरे से कराई जायेगी। पीड़िता के मोबाइल को FSL के पास भेजा जायेगा ताकि अन्य पहलुओं पर बारिकी से जांच की जा सके।
गौरतलब हो कि पीड़िता के मौत मामले में एक नीजि नर्सिंग होम और उसके चिकित्सक पर भी आरोप लगाये गये हैं। इसकों लेकर पीड़िता के गांव में भयंकर आक्रोश है और इसकों लेकर नेताओं का दौरा भी शुरू हो गया है। पूर्णियां सांसद पप्पू यादव के बाद जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी पतियावां गांव जाकर पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की थी और कहा था कि पुलिस की जांच में कई गलतिया है जिसकी फिर से जांच होनी चाहिये।
Highlights

