पटना सिटी : पटना सिटी क्षेत्र के अगमकुआं थाना अंतर्गत भूतनाथ रोड बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी के लोगों के द्वारा एक आक्रोशपूर्ण बैठक बुलाई गई। इस बैठक के बाद आवास बोर्ड के लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है। उनलोगों का कहना है कि यह खबर पेपर के माध्यम से आ रही है। आवास बोर्ड में रहने वालों लोगों का कहना है कि जान दे देंगे लेकिन खाली नहीं करेंगे।
मीडिल क्लास और गरीब लोग यहां रहते हैं – बैठक में मौजूद लोग
लोगों का कहना है कि मीडिल क्लास और गरीब लोग यहां रहते हैं। उनके हिसाब से लोगों को आवास आवंटन कर दिया जाए और हम लोगों को आवास दे दिया जाए। सरकार से भी हमलोग अपनी मांगों को लेकर बात करते आए हैं। हमलोगों के साथ मनमानी किया जा रहा है। इस लिए हमलोग आंदोलन कर रहे हैं। आवास बोर्ड के द्वारा पेपर के माध्यम से सूचना दिया गया कि 15 दिन के अंदर खाली करना है। लोगों का कहना है कि 15 दिन में खाली कर दें यह संभव नहीं है।

हमलोग लेटर के माध्यम से सरकार को सूचना देने जा रहे हैं – आवास बोर्ड के लोग
आवास बोर्ड के लोगों का कहना है कि हमलोग लेटर के माध्यम से सरकार को सूचना देने जा रहे हैं। उनलोगों ने कहा कि हमलोग इससे संबंधित तमाम अधिकारियों और संबंधित मंत्रियों को भी ज्ञापने देंगे। हमलोग शांतिपूर्ण दंग से प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर आवास बोर्ड अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो हमलोग जन आंदोलन करेंगे। जिनके पास जमीन नहीं उनको आवास जल्द से जल्द मुहैया करायी जाए।

‘हमलोग उनसे यह आशा नहीं विश्वास रखते हैं कि हम गरीबों पर सरकार की कृपा रहेगी’
हमलोग उनसे यह आशा नहीं विश्वास रखते हैं कि हम गरीबों पर सरकार की कृपा रहेगी। हमलोग को आवास मकान देने के लिए कवायद शुरू किया जाएगा। बैठक में काफी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और युवा बैठ थे। इन लोगों का एक ही मांग है कि मर जाएंगे लेकिन मकान नहीं खाली नहीं करेंगे। बैठक में वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ठाकुर, भाजपा नेता अजय मिश्रा, भाजपा नेता हिरा सिंह, जदयू नेता सुरेंद्र यादव, शशिकांत शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा और रजनीश शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े : पटना सिटी में चार हजार लीटर विदेशी शराब बरामद, चार गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस…
उमेश चौबे की रिपोर्ट
Highlights

