Gumla News: सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत शनिवार को गुमला जिला प्रशासन ने यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया. उपायुक्त महोदया के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) ज्ञान शंकर जायसवाल के नेतृत्व में शहर के बायपास रोड पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें मुख्य फोकस ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’ पर रहा.
Gumla News: ब्रेथ एनालाइजर से हुई चालकों की जांच
इस अभियान के दौरान प्रशासन ने विशेष रूप से मालवाहक वाहनों, बसों, कारों और बिना हेलमेट चल रहे दोपहिया वाहन चालकों को रोका. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन के जरिए चालकों की जांच की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी चालक शराब के नशे में गाड़ी न चला रहा हो. प्रशासन का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है.
Gumla News: नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना
जांच के दौरान शराब के नशे में पाए गए वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की गई. दोषी पाए गए चालकों से मौके पर ही 10,000 रुपये का भारी जुर्माना वसूला गया. इसके अलावा, नियम के तहत उनका ड्राइविंग लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित (सस्पेंड) कर दिया गया है.
Gumla News: निरंतर जारी रहेगा अभियान
जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह केवल एक दिन की कार्रवाई नहीं है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के जांच अभियान निरंतर चलाए जाएंगे ताकि जिले में सुरक्षित यातायात सुनिश्चित किया जा सके.
Highlights

