तेजस्वी का तंज मुख्यमंत्री नीतीश को यह हस्तक्षेप पसंद है
Patna–तेजस्वी का तंज मुख्यमंत्री नीतीश को यह हस्तक्षेप पसंद है. एक तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है कि भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हटा कर अब सूबे बिहार में अपना मुख्यमंत्री लाना चाहती है.
Highlights
दूसरी ओर भाजपा विधायकों द्वारा भी इस बात का एहसास करवाया जा रहा है कि कथित सुशासन अब बीते दिनों की बात हो गयी, अब जो कुछ भी होगा वह भाजपा की मर्जी और उसके एजेंडों को सामने रख कर.
यही कारण है कि अब भाजपा विधायक द्वारा थाने में बैठ कर स्टेशन डायरी की मांग की जा रही है,
जबकि नियमत: किसी भी थानेदार से स्टेशन डायरी की मांग सिर्फ एसपी या डीजीपी के द्वारा ही की जा सकती है.
यह विधायक है केवटी के मुरारी प्रसाद झा.
मजे की बात यह है कि इस वीडियो को खुब वायरल करवाया जा रहा है.
लौट आया है भाजपा विधायकों में खोया आत्मविश्वास
कहा जा सकता है कि यह प्रकारान्तर से नीतीश कुमार को संकेत देने की कोशिश है कि अब आपके दिन नहीं रहें,
नहीं तो कल्पना कीजिए क्या नीतीश कुमार के कथित सुशासन में कोई विधायक इसकी जुर्रत भी कर सकता था.
लेकिन सत्ता की डोर कमजोर होने की आहट पड़ते ही भाजपा विधायको में उनका खोया आत्मविश्वास लौट आया है.
विधायक जी थाने में स्टेशन मैनेजर ढूंढ रहे है.
बिहार में NDA की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.
नीतीश कुमार के कथित सुशासन के इस हश्न पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने चुटकी लेने में देरी नहीं की और इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से ट्विट करते हुए नीतीश सरकार पर हमला करने में देरी नहीं की.
तेजस्वी यादव ने ट्विट कर लिखा है-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह हस्तक्षेप पसंद है.
भाजपा विधायक दबंगई से थानेदार की कुर्सी पर बैठकर मुख्यमंत्री के अधीन गृह विभाग के कारनामों, माफियाओं एवं अपराधियों से साँठगाँठ का हिस्सा और हिसाब लेने के लिए केस डायरी की माँग करने लगे. बिहार में NDA की सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.
रिपोर्ट- शक्ति
चार राज्यों में भाजपा की जीत पर ढोल नगाड़े बजाकर अर्जुन मुंडा ने मनाया जीत का जश्न