नवादा : नवादा जिले के गोविंदपुर चेकपोस्ट पर गुप्त सूचना के आलोक में दिन के 11.45 बजे एक लाल रंग के बोलेरो निबंधन संख्या BR11T 3600 की तलाशी लिए जाने पर गाड़ी से 13 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया व एक चालक सह तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में गिरफ्तार चालक द्वारा अपना नाम राहुल कुमार (22 वर्ष) का बताया गया।
पूछताछ में बताया कि उसे बासोडीह में गाड़ी चाभी के साथ दिया गया था – पुलिस
पुलिस ने रॉयल स्टैग डीलक्स प्रीमियम की 750 एमएल की कार्टून 12 बोतल , 375 एलएल की 11 कार्टून में 264 बोतल , आईकॉनिक 375 एमएल की 24 बरामद किया है, जिसकी कुल मात्रा 117 लीटर बताई गई है। पूछताछ में बताया कि उसे बासोडीह में गाड़ी चाभी के साथ दिया गया था। दो लड़के बाइक से आगे-आगे लाईनिंग की बात कह नवादा के सदभावना चौक पर गाड़ी खड़ा करने को कहा गया था। चेकपोस्ट पर जांच का नेतृत्व मद्य निषेध के सहायक अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने किया।

यह भी पढ़े : सुगौली में शराबबंदी को लेकर बड़ी कार्रवाई, 3 भठियां ध्वस्त, 90 लीटर शराब बरामद
अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights

