रांची के बीआइटी मेसरा में होटल मैनेजमेंट की फर्स्ट ईयर छात्रा ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सुसाइड नोट और मोबाइल जब्त कर जांच शुरू की।
Student Suicide Case रांची: राजधानी रांची स्थित बीआइटी मेसरा में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही फर्स्ट ईयर की छात्रा प्रियंका कुमारी (27) ने अपने घर के कमरे में आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
Student Suicide Case: मां को किया आखिरी फोन, फिर हुई घटना
पुलिस के अनुसार प्रियंका ने घटना से कुछ देर पहले अपने मोबाइल फोन से अपनी मां उषा देवी को फोन किया था। बातचीत के दौरान उसने कहा कि अब हम नहीं मिलेंगे। यह सुनते ही मां घबराकर घर की ओर दौड़ीं। जब वे बीआइटी कैंपस स्थित क्वार्टर पहुंचीं तो देखा कि प्रियंका कमरे में अचेत अवस्था में थी। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तुरंत डॉक्टर के पास ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Key Highlights
बीआइटी मेसरा की फर्स्ट ईयर छात्रा ने आत्महत्या की
घटना से पहले छात्रा ने मां को किया फोन
कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद
शव का पोस्टमार्टम रिम्स में कराया गया
पुलिस सभी पहलुओं से कर रही जांच
Student Suicide Case: कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल बरामद
बीआइटी थाना प्रभारी अजय कुमार दास ने बताया कि मृतका के कमरे से सुसाइड नोट और मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इन दोनों साक्ष्यों की जांच की जा रही है, ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं।
Student Suicide Case: परिवार का पृष्ठभूमि और जांच जारी
मृतका की मां उषा देवी बीआइटी मेसरा के परीक्षा विभाग में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी हैं। प्रियंका के पिता का निधन पहले ही हो चुका है। परिवार मूल रूप से बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला है और वर्तमान में बीआइटी कैंपस के क्वार्टर में रह रहा था। प्रियंका अपनी मां के साथ रहकर यहीं से होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रही थी। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सुसाइड नोट की जांच के बाद ही पूरे मामले की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
Highlights


