Monday, September 29, 2025

Related Posts

मुंबई इंडियंस का नहीं खुला जीत का खाता, राजस्थान रॉयल्स से 23 रन से हारी रोहित की टीम

मुंबई : मुंबई इंडियंस का नहीं खुला जीत का खाता, राजस्थान रॉयल्स से 23 रन से हारी रोहित की टीम- टॉस

हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने

मुंबई इंडियंस को 23 रनों से पराजित कर दिया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

तेजस्वी जायसवाल मात्र 1 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए.

देवदत्त पद्दीकल 7 रन बनाकर मिल्स की गेंद पर आउट हुए.

ओपनर जोस बटलर और कप्तान संजू सैमसंग ने पारी को संभाला. जोस बटलर मात्र 68 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 100 रन बनाए, उन्हें बुमराह ने आउट किया.

जबकि संजू सैमसंग 30 रन बनाकर पोलार्ड के शिकार बने. हेटमायर ने 35 रनों का योगदान दिया. राजस्थान की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह और मिल्स ने तीन-तीन विकेट मिला. वहीं पोलार्ड को एक विकेट मिला.

कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए 15 रन

जवाबी पारी खेलने उतरी मुंबई की टीम मात्र 15 रन के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गवां दिया. अनमोलप्रीत सिंह भी मात्र 5 रन बनाकर आउट हुए. ईशान किशन और तिलक वर्मा ने अच्छी बल्लेबाजी की ईशान 54 रन बनाकर तो तिलक 61 रन बनाकर आउट हुए. किरॉन पोलार्ड ने 22 रनों का योगदान दिया. मुंबई की पूरी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी. नवदीप सैनी और चहल ने 2 तो ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और अश्विन ने एक-एक विकेट हासिल किए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जोस बटलर को मिला.

रिपोर्ट : प्रोजेश दास

सीएसके की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe