आठ लाख बैक कर्मी इस दिन से करेंगे हड़ताल, सप्ताह में पांच कार्यदिवस की कर रहे मांग
पटना : देशभर के बैंक कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में फिर हड़ताल की घोषणा कर दी है। बैंककर्मियों की मुख्य मांगों में 5 दिन के कार्यदिवस को लागू करना मुख्य मांग है। अपनी मांगों के समर्थन में बैककर्मी 27 जनवरी को हड़ताल करेंगे । पटना में UFBU यूनाईटेड फेडरेशन ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर राजधानी पटना में कई बैंक संगठनों ने सामुहिक रूप से अपनी मांग रखी है। इस हड़ताल में देश भर के सार्वजनिक, निजी, विदेशी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के साथ ही सहकारी बैंक के कर्मी भी शामिल होंगे।
स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव ने रखी मांग
प्रेस को संबोधित करते हुये स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव कहा हमारी मुख्य मांग है पांच दिवसीय कार्यदिवस को लागू करना है। माह के दूसरे और चौथे शनिवार के अलावा अन्य शनिवार को भी अवकाश की घोषणा की जाये। पूर्व के आश्वासनों का हवाला देते हुये उसे पूरा करने की मांग की।
सरकार के द्वारा कोई ठोस निर्णय नही लेने के कारण UFBU ने पहले 24 और 25 मार्च 2025 को दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की थी। जिसे सरकार के ‘विषय विचाराधीन है’ के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब तक मांगे पूरी नही होने से हम सभी ठगा महसूस कर रहे हैं।
RBI, LIC, GIC में पांच दिवसीय कार्यदिवस
अपनी मांगों के समर्थन में UFBU ने यह भी उल्लेख किया कि RBI, LIC, GIC, केंद्र एवं राज्य सरकार के कार्यालय, स्टॉक एक्सचेंज, मनी मार्केट तथा विदेशी मुद्रा लेन-देन संस्थान पहले से ही सोमवार से शुक्रवार तक कार्य करते हैं।
सिर्फ बैंक कर्मियों के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने कहा कि केवल बैंक कर्मियों के साथ किए जा रहे इस भेदभावपूर्ण व्यवहार के कारण ही 27 जनवरी 2026 की हड़ताल का निर्णय लेना पड़ा है। UFBU ने बैंक ग्राहकों से अपील की है कि हड़ताल के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी असुविधा के लिए वे सहयोग और समझदारी बनाए।
Highlights


