पटना : बिहार सहकारी विकास समिति की पांचवी बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सकरी और रैयाम में सहकारी चीनी मिल खोलने का निदेश दिया है। इसके साथ ही पैक्सों में माइक्रो एटीएम की सुविधा देने, सहकारी बैंकों में सरकारी फंड रखने, विश्व की सबसे बड़ी विकेन्द्रीकृत अन्न भंडारण योजना के बेहतर क्रियान्वयन के साथ सभी सहकारी समितियों के निबंधन का भी निदेश दिया गया।
अपर सचिव पंकज कुमार बंसल ने राज्य में जो डेयरी सहयोग समितियां अब तक निबंधित नहीं हैं उन्हें शीघ्र ही निबंधित कराने का निदेश दिया
वहीं इस बैठक में भारत सरकार, सहकारिता मंत्रालय के अपर सचिव पंकज कुमार बंसल ने राज्य में जो डेयरी सहयोग समितियां अब तक निबंधित नहीं हैं उन्हें शीघ्र ही निबंधित कराने का निदेश दिया। वहीं पैक्सों के माध्यम से किसानों को ऋण वितरित करने, लक्ष्य निर्धारित कर ऋण वसुली, स्वयं सहायता समूहों, जेएलजी, डीएससी से सहकारी बैंकों को जोड़कर व्यवसाय विकास करने का भी निदेश दिया।
द्वितीय चरण में पैक्सों के चयन के लिए भारत सरकार को सूचना भी दी गई
इस दौरान द्वितीय चरण में पैक्सों के चयन के लिए भारत सरकार को सूचना भी दी गई। इस क्रम में वेजफेड को ‘सफल’ के साथ समन्वय करने का निदेश दिया गया। बैठक में सचिव, सहकारिता विभाग, धर्मेन्द्र सिंह, निबंधक, सहयोग समितियां, बिहार, रजनीश कुमार सिंह, योजना एवं विकास विभाग, वित्त विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, डेयरी और मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : अब बिहार के इंजीनियरिंग छात्रों को मिलेगा AI-डेटा साइंस का ग्लोबल मौका…
Highlights


