बिहार पर्यटन देगा टूरिस्ट को पाँच सितारा होटल का मजा, करोड़ों के लग्जरी कैरावैन बस को मंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी

बिहार पर्यटन देगा टूरिस्ट को पाँच सितारा होटल का मजा, करोड़ों के लग्जरी कैरावैन बस को मंत्री ने दिखाई हरी झंड़ी

पटना : बिहार पर्यटन विभाग Tourist को लुभाने के लिये रोज नये प्रयोग कर रही है। आज पर्यटन मंत्री अरूण शंकर प्रसाद ने आधुनिक सुविधाओं से लैश दो लग्जरी कैरावैन बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और खुद भी यात्रा का लुत्फ लिया।

tyuvc 22Scope News

हाईटेक सुविधाओं से लैस फाईव स्टार होटल जैसा है बस

इस बस की साज सज्जा किसी फाईव स्टार होटल से कम नहीं लगती है। इसमें सभी तरह की आधुनिक सुख सुविधायें मौजूद है। बस के अंदर बेडरूम, बाथरूम, किचन, ड्रेसिंग एरिया जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। 6 CCTV कैमरे से लैस यह बस पूरी एयर कंडीशन्ड है। जिसमें 24 घंटे वाई-फाई की सुविधा दी गई है।

buss 22Scope News

बसों की कीमत की बात करे तो दोनों बसों की कीमत लगभग 2 करोड़ 18 लाख रूपये हैं। इस बस में सफर के लिये ऑनलाईन या ऑफलाईन बुकिंग कर सकते हैं। बस को ऑल इंडिया परमिट दिया गया है जिसके कारण कारण इस बस से बिहार के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन की सैर कर सकेंगे। ऑल इंडिया परमिट के कारण भारत भ्रमण का भी मजा ले सकते हैं।

बस के अंदर बैठने और सोने की है खास व्यवस्था 

बस में सीटों की बात कर तो इसमें 4 ऑटोमेटेड रिक्लाइनर सीट, 3 सीटर सोफा और 4 स्लीपर बर्थ दिये गये हैं। हरेक सीटें 360 डिग्री घूम सकती है। गर सीट के साथ मोटराइज्ड पर्दे, स्नैक टेबल और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट मौजूद हैं। बेडरूम में ऑर्थोपेडिक मैट्रेस लगाए गए हैं, जो कमर और सर्वाइकल के मरीजों के लिए आरामदायक हैं।

हर स्लीपर बर्थ के साथ 43 इंच का स्मार्ट टीवी लगा है। समान रखने के लिये एयरक्राफ्ट जैसे ओवरहेड केबिन और सोफे के नीचे स्टोरेज स्पेस मौजूद है और इमरजेंसी की स्थिति में एग्जिट की सुविधा भी दी गई है।

सफर के साथ-साथ लजीज व्यंजन का आनंद लेने की व्यवस्था  

कैरावैन में यात्रा के साथ लजीज व्यंजनों का आनंद लेने की भी व्यवस्था की गई है। किचन में इंडक्शन चूल्हा, फ्रिज, माइक्रोवेव और वाटर कूलर मौजूद है। बर्तन धोने के लिए वॉश बेसिन और स्टोरेज कंपार्टमेंट भी बनाए गए हैं, जिससे सफर के दौरान होटल की जरूरत नहीं पड़ेगी।

kitc 22Scope News
वहीं बस में मरीन टॉयलेट, शॉवर एरिया, गर्म-ठंडे पानी की सुविधा दी गई है। बेडरूम में ड्रेसिंग एरिया और बड़ा आइना लगाया गया है, जहां आराम से तैयार हुआ जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं बुकिंग 

बस में सपरिवार सफर का मजा लेने के लिये 75 रूपये प्रति किलोमीटर की दर से न्यूनतम 250 किलोमीटर का भाड़ा देना होगा। इसके अतिरिक्त 5 प्रतिशत जीएसटी भी देय होगा। पटना में 12 घंटे के सफऱ के लिये 11 हजार रूपये देने होंगे। वहीं एक दिन का बुकिंग के लिये करीब 20 हजार रूपया देना होगा।

बस की ऑनलाईन बुकिंग के लिये बिहार टूरिज्म की वेबसाइट पर जाना होगा। जबकि ऑफलाईन बुकिंग के लिये सिख हेरिटेज भवन, दरोगा राय पथ और कौटिल्य विहार काउंटर से हो सकती है।

ये भी पढ़े :  मुख्यमंत्री ने समृद्धि यात्रा के क्रम में मुजफ्फरपुर जिले को दी सौगात, 853 करोड़ की लागत से 172 योजनाओं का किया उद्घाटन

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img