रांची में Facebook Friend बनकर 9.55 लाख की ठगी. व्यापार में मुनाफे का लालच देकर महिला ने की Cyber Fraud, साइबर थाना में केस दर्ज.
Facebook Fraud Case रांची: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद साइबर ठगी का एक बड़ा मामला सामने आया है. राजधानी रांची के नामकुम निवासी ब्रजेश कुमार सिंह से फेसबुक फ्रेंड बनकर 9.55 लाख रुपये की ठगी की गई. ठगी का आरोप निशा शर्मा नामक महिला पर है, जिसने व्यापार में निवेश कर अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर यह रकम ऐंठ ली.
Facebook Fraud Case: व्हाट्सएप बातचीत से शुरू हुआ ठगी का खेल
जानकारी के अनुसार फेसबुक पर दोस्ती के बाद आरोपी महिला ने ब्रजेश कुमार सिंह से व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू की. इस दौरान उसने खुद को भरोसेमंद बताते हुए व्यापार में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा मिलने का दावा किया. शुरुआत में कम राशि निवेश कराई गई और मुनाफा दिखाकर भरोसा जीत लिया गया.
Key Highlights
फेसबुक फ्रेंड बनकर 9.55 लाख रुपये की ठगी
व्यापार में निवेश के नाम पर दिया गया मुनाफे का लालच
व्हाट्सएप पर बातचीत के जरिए बनाया गया भरोसा
साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज
साइबर पुलिस ने दो बैंक खाते किए फ्रीज
Facebook Fraud Case: मुनाफा दिखाकर और पैसे की मांग
विश्वास बनने के बाद ब्रजेश कुमार सिंह और उनके परिजनों से अलग-अलग बैंक खातों में कुल 9.55 लाख रुपये जमा कराए गए. कुछ समय तक उन्हें मुनाफा दिखाया गया, लेकिन जब उस राशि को निकालने की बात आई तो और पैसे डालने का दबाव बनाया जाने लगा. इसी दौरान पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ.
Facebook Fraud Case: साइबर थाना में प्राथमिकी, खाते फ्रीज
पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर थाना में दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ठगी में प्रयुक्त दो बैंक खातों को फ्रीज करा दिया है. पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि ठगी के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं.
Highlights


