Patna: बिहार के खेल जगत में एक ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व की पहल को मजबूती मिली है। खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण खेल शंकरण और खेल विभाग के सचिव महेन्द्र कुमार के साथ ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (OCA) के महानिदेशक कैप्टन हुसैन से उच्च-स्तरीय बैठक की। कैप्टन हुसैन वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन (पूर्व विश्व स्विमिंग फेडरेशन) के अध्यक्ष भी हैं। यह बैठक OCA की वार्षिक महासभा (AGM) के अवसर पर आयोजित हुई।
बिहार बना देश का पहला राज्य, अंतरराष्ट्रीय मंच पर दिखाई प्रतिबद्धता:
बिहार देश का पहला और एकमात्र राज्य है जिसने ताशकंद में अपने प्रतिनिधि भेजकर ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया और वर्ल्ड फेडरेशन के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ सीधे संवाद किया। इस पहल के माध्यम से बिहार सरकार ने राज्य में खेल विकास को लेकर अपनी गंभीरता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया।
इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन अध्यक्ष की अहम भूमिका:
इस निर्णायक बैठक को सफल बनाने में इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन के अध्यक्ष श्री तैयब इकराम की अहम भूमिका रही। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल नेतृत्व और बिहार प्रतिनिधिमंडल के बीच संवाद को सुगम बनाया, जिससे दीर्घकालिक सहयोग और रणनीतिक विकास पर सार्थक चर्चा संभव हो सकी।
OCA AGM में बिहार प्रतिनिधिमंडल को मिली आधिकारिक मान्यता:
बैठक के सकारात्मक परिणामस्वरूप OCA ने बिहार प्रतिनिधिमंडल के तीनों सदस्यों को आगामी OCA AGM में भाग लेने के लिए आधिकारिक मान्यता प्रदान की। इससे बिहार के खेल प्रशासन को अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं, गवर्नेंस मॉडल और रणनीतिक योजना की जानकारी मिलेगी।
स्विमिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और एथलीट विकास पर बनी सहमति:
बैठक में बिहार में स्विमिंग और एक्वेटिक खेलों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, एथलीट विकास की प्रभावी रणनीतियों और राष्ट्रीय स्तर के स्विमिंग आयोजनों पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके परिणामस्वरूप बिहार सरकार के खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, भारतीय स्विमिंग फेडरेशन, राष्ट्रीय स्विमिंग फेडरेशन और वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के बीच सहयोग को लेकर सैद्धांतिक सहमति बनी।
MoU के जरिए औपचारिक होगा अंतरराष्ट्रीय सहयोग:
सभी पक्षों ने इस सहयोग को लिखित और औपचारिक रूप देने के लिए मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) पर सहमति जताई है। इसके तहत एक स्पष्ट रोडमैप और प्रक्रिया तय की जाएगी, जिसका सभी संबंधित संस्थाओं द्वारा सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
शिक्षा और खेल के समन्वय पर जोर:
वर्ल्ड एक्वेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष ने शिक्षा और खेल को एक साथ आगे बढ़ाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बिना गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के एथलीटों का समग्र विकास संभव नहीं है। प्रस्तावित स्विमिंग डेवलपमेंट एकेडमी और ग्रासरूट स्विमिंग स्कूलों में हॉस्टल सुविधा के साथ अच्छे शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ाव सुनिश्चित करने की सलाह दी गई।
बिहार की चैंपियन माही श्वेत राज को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण:
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बिहार की नेशनल चैंपियन माही श्वेत राज को बेहतर प्रशिक्षण के लिए वर्ल्ड स्विमिंग फेडरेशन के सहयोग से विदेश भेजा जाएगा। यह पहल राज्य की युवा प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल नेतृत्व से भी अहम चर्चा:
इस दौरे के दौरान वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद जलूद, एशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी उषा के साथ भी सकारात्मक और विस्तृत बातचीत हुई।
Highlights


