जमशेदपुरः सिदगोड़ा स्थित सूर्य धाम परिसर मे क्षेत्र के विधायक सरयू राय द्वारा स्विमिंग पुल बनाने को लेकर अब विरोध जोर शोर से शुरू हो चूका है. सूर्य मंदिर कमिटी और जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र की जनता ने विरोध में आक्रोश रैली निकाली. साकची स्थित आमबागान मैदान से यह रैली निकाली गई. जो जिला मुख्यालय पहूंचकर प्रदर्शन में तब्दील हो गई. इस दौरान सभी ने हाथों मे भगवा झंडा लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन रैली मे बड़ी संख्या मे महिलाएं शामिल हुई.
सूर्य धाम के माहौल कों बिगाड़ने का प्रयास
विधायक सरयू राय ने सूर्य धाम परिसर मे विगत दिनों स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया था. आगे वहां स्पोर्ट्स हब बनाने का प्रस्ताव भी दिया है. इसी का विरोध मंदिर कमिटी एवं क्षेत्र की जनता कर रही है. मंदिर कमिटी के अनुसार सूर्य धाम आस्था का केंद्र है और आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इन्होंने कहा की जब से सरयू राय विधायक बने है. तब से लगातार वें सूर्य धाम के माहौल कों बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अब इसे क्षेत्र की जनता बर्दाश्त नहीं करेंगी.
रिपोर्टः लाला जबीन