Pakur: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधी चौक के पास की बताई जा रही है, जहां एक स्कूल बस की चपेट में आने से युवक की जान चली गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक सड़क पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला था मृतक
मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में की जा रही है। हालांकि खबर लिखे जाने तक उसकी विस्तृत पहचान सार्वजनिक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना देने की प्रक्रिया जारी है।
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने दुमका-पाकुड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया और सड़क जाम हटाने के लिए समझाइश शुरू की। साथ ही हादसे की जांच और आगे की कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
जांच के बाद होगी आगे की कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। स्कूल बस और उसके चालक से संबंधित दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी। पोस्टमार्टम के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
रिपोर्टः संजय सिंह
Highlights


