संसद में गूंजा NEET छात्रा की मौत का मामला, विरोध में बैनर पोस्टर के साथ पहुँचे सांसद पप्पू यादव
New Delhi : NEET छात्रा की मौत मामले में की गूंज आज दिल्ली में भी सुनी गई। पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने आज संसद के बाहर छात्रा की मौत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुये शरीर को बैनर पोस्टर से ढक कर अपना विरोध जताया।
शंभु गर्ल्स हॉस्टल से बेहोशी की स्थिति में निकाली गई थी छात्रा
गौलतलब हो कि पटना के शंभु गर्ल्स हॉस्टल में लगभग 40-41 दिन पहले नीट छात्रा को बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान उसकी अंतत: मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस की लापरवाही के चलते ये मामले अखबारों की सुर्खियां बटोर रहा था। विपक्ष के द्वारा पुलिस की जांच की थ्योरी और बयानबाजी पर ही सवाल उठाया गया था। बाद में विभाग की किरकिरी के बाद मामले को SIT सौंप दिया गया।
परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग
जिसके बाद से मामले पर कई तरह की बातें कही जा रही है। परिजनों से मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इसी मामले पर कल बिहारके उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी पीड़िता के घऱ जा कर परिजनों से मुलाकात की थी और हर हाल में दोषियों की गिरफ्तारी की बात कही है। पुलिस के द्वारा डीएनए सेंपलिंग के लिये मृतका के परिजनों और अन्य को मिलाकर कर कुल 15 व्यक्तियों का सेंपल लिया है।
ये भी पढे़ : बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, PM, गृह मंत्री व CM ने जताया दुख
Highlights


