नगर निगम चुनाव 2026 Nomination Update: Ranchi में मेयर के 11 और पार्षद के 322 फॉर्म बिके, नामांकन अब भी धीमा

Nomination Update: रांची नगर निगम चुनाव 2026 में दो दिनों में मेयर के 11 और पार्षद के 322 फॉर्म बिके। अब तक मेयर पद पर नामांकन नहीं, पार्षद में दो नामांकन।

Nomination Updateरांची: नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन और पर्चा खरीदने की प्रक्रिया लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। रांची नगर निगम के अंतर्गत मेयर और वार्ड पार्षद पदों के लिए उम्मीदवारों में रुचि तो दिख रही है, लेकिन नामांकन की गति फिलहाल धीमी बनी हुई है।

Nomination Update: दो दिनों में पर्चा बिक्री का हाल

दो दिनों में मेयर पद के लिए कुल 11 और वार्ड पार्षद पद के लिए 322 लोगों ने पर्चा खरीदा है। शुक्रवार को मेयर के लिए पांच और पार्षद के लिए 111 फॉर्म की बिक्री हुई। पहले दिन गुरुवार को मेयर के लिए छह और पार्षद के लिए 211 फॉर्म बिके थे।

Nomination Update:मेयर पद पर नामांकन शून्य, पार्षद में दो दाखिल

अब तक मेयर पद के 11 संभावित उम्मीदवारों में से किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है। वहीं, पार्षद पद के 322 फॉर्म धारकों में से शुक्रवार को दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। वार्ड दो से सरिता देवी और वार्ड 37 से राहुल कुमार ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।


Key Highlights

  1. दो दिनों में मेयर के 11 और पार्षद के 322 फॉर्म बिके

  2. शुक्रवार को मेयर के लिए पांच और पार्षद के लिए 111 फॉर्म की बिक्री

  3. मेयर पद पर अब तक कोई नामांकन दाखिल नहीं

  4. पार्षद पद पर दो नामांकन हुए, वार्ड दो और वार्ड 37 से

  5. बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार पर्चे बिके, नामांकन शून्य


Nomination Update: मेयर पद के संभावित दावेदार और बुंडू नगर पंचायत

शुक्रवार को मेयर पद के लिए पूर्व पार्षद रमा खलखो के साथ विनोद कुमार बड़ाइक, तनुत तुलियो तिग्गा, बीरू तिर्की और देवी दयाल मुंडा ने पर्चा खरीदा।
इधर, बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए शुक्रवार को चार लोगों ने पर्चा लिया, जबकि वार्ड पार्षद पद के लिए 13 फॉर्म बिके। अध्यक्ष पद के लिए रितेश कुमार पातर, घासीराम उरांव, राजेश उरांव और कृष्ण मुंडा ने पर्चा खरीदा है, लेकिन यहां भी अब तक नामांकन नहीं हुआ है।

Nomination Update:वार्डवार पर्चा खरीद का विवरण

शुक्रवार को विभिन्न वार्डों में पर्चा खरीद की स्थिति इस प्रकार रही।
वार्ड 14 में 1, वार्ड 28 में 3, वार्ड 49 में 2, वार्ड एक में 0, वार्ड 15 में 3, वार्ड 29 में 3, वार्ड 50 में 5, वार्ड दो में 2, वार्ड 16 में 2, वार्ड 30 में 1, वार्ड 52 में 2, वार्ड तीन में 1, वार्ड 17 में 1, वार्ड 31 में 1, वार्ड 53 में 4, वार्ड चार में 5, वार्ड 18 में 3, वार्ड 32 में 6, वार्ड पांच में 2, वार्ड 19 में 3, वार्ड 33 में 2, वार्ड छह में 2, वार्ड 20 में 1, वार्ड 34 में 11, वार्ड सात में 3, वार्ड 21 में 3, वार्ड 35 में 1, वार्ड आठ में 3, वार्ड 22 में 2, वार्ड 38 में 2, वार्ड नौ में 5, वार्ड 24 में 1, वार्ड 39 में 4, वार्ड 11 में 2, वार्ड 25 में 3, वार्ड 40 में 2, वार्ड 12 में 3, वार्ड 26 में 2, वार्ड 41 में 1, वार्ड 13 में 5, वार्ड 27 में 1, वार्ड 48 में 2, वार्ड 12 में 1।


Highlights

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img