पटना : बिहार में NEET छात्रा हत्या मामले की जांच CBI से कराने की घोषणा पर राजद के कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर हमलावर हो गये हैं। तेजस्वी ने बिहार पुलिस को अदक्ष और अनप्रोफेशनल बताया है जो बलात्कार के मामले का भी उद्बेदन नहीं कर सकती है। जबकि मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते हैं।
तेजस्वी यादव ने लिखा पहले के मामलों की तरह इसका भी यही हाल होगा
तेजस्वी ने सीबीआई को सौंपी गई पहले के मामले की ओर इशारा करते हुये लिखा है कि नवरूणा कांड के आरोपितों को पुलिस नहीं पकड़ सकी और अंतत: फाईल बंद कर दी गई। इस मामले में भी यही होना है। तेजस्वी ने सवाल पूछते हुये लिखा है कि बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा ?
तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप
तेजस्वी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि ….. NEET छात्रा के दुष्कर्म और हत्या का उद्भेदन करने की बजाय बिहार सरकार ने केस को CBI को सौंपने का निर्णय लेकर फिर साबित कर दिया कि बिहार का प्रशासनिक ढाँचा भ्रष्ट, अयोग्य, अदक्ष और अनप्रोफेशनल है जो एक बलात्कार और हत्या के केस को भी नहीं सुलझा सकता। पुलिस से अधिक यह बड़बोली एनडीए सरकार के करप्ट और कंप्रोमाइज़्ड तंत्र की विफलता है जिनके कर्ता-धर्ता मंत्री-मुख्यमंत्री दिन रात आकाश-पाताल से अपराधियों को पकड़ने की डींगे हांकते है।
नवरुणा कांड जैसे अनेक मामलों में सीबीआई 12-13 वर्षों से आरोपियों को नहीं पकड़ पाई तथा जाँच भी बंद कर दी। यही इस मामले में होना है। कहाँ है चुनावों में जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले? बिहार की ध्वस्त और भ्रष्ट विधि व्यवस्था की जवाबदेही कौन लेगा? क्या फिर सरकार द्वारा हेडलाइन मैनेजमेंट के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिशें होगी?
ये भी पढ़े : बिहार में 17000 सैप जवानों की होगी बहाली, बढ़ेगा मानदेय, विभिन्न संवर्ग के कुल 436 नए पदों का हुआ सृजन
Highlights


