विशेष टिकट जांच अभियान में पकड़े गए 205 अनधिकृत यात्री, जुर्माने में 1,16,530 रूपये की वसूली
आरा : पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत रहता है। इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने वालों के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग का कार्य सघनतापूर्वक कराया जाता रहता है।
टिकट जांच में सीनियर डीसीएम,एसीएम सहित कई अधिकारी शामिल
इसी क्रम में दिनांक 30.01.2026 को वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक/दानापुर (Sr. DCM/DNR) श्री अभिनव सिद्धार्थ के निर्देश पर सहायक वाणिज्य प्रबंधक (ACM) श्री प्रदीप कुमार द्वारा मंडलीय पर्यवेक्षकों के साथ गाड़ी संख्या- 12393 संपूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया।
अनधिकृत यात्रियों से जुर्माना वसूला गया
इस अभियान के दौरान दानापुर से पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के बीच ट्रेन के सभी कोचों, विशेष रूप से आरक्षित एसी कोचों, की गहन जांच की गई। यह जांच अभियान टिकट जांच दस्ता, संबंधित कोच टीटीई तथा आरपीएफ कर्मियों के सहयोग से संयुक्त रूप से चलाया गया। जांच में 205 यात्री अनाधिकृत रूप से यात्रा करते पाये गये जिनसे 1,16,530 रूपये की वसूली की गई।
दानापुर मंडल की अपील – सदैव वैध टिकट के साथ उचित श्रेणी में यात्रा करे
मंडल में बिना टिकट एवं अनियमित यात्रा के विरुद्ध इस प्रकार का आकस्मिक एवं सघन टिकट जांच अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा। दानापुर मंडल यात्रियों से अपील करता है कि वे सदैव वैध टिकट लेकर उचित श्रेणी में हीं यात्रा करें तथा भारतीय रेल की सेवाओं का लाभ उठाएं।
ये भी पढ़े : भारत पर्व में बिहार की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, दर्शकों ने सराहा, खूब ली सेल्फी
नेहा गुप्ता की रिपोर्ट
Highlights


