लोहरदगा : भाकपा माओवादी के एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने आत्मसमर्पण किया है.
उन्होंने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत सरेंडर किया है.
पेशरार थाना अंतर्गत रहने वाले एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने बुधवार को
नवीन पुलिस केन्द्र में उपायुक्त वाघमरे प्रसाद कृष्ण, पुलिस कप्तान प्रियंका मीना,
सीआरपीएफ कमांडेंट प्रभात कुमार संदवार के समक्ष आत्म समर्पण किया.
विभिन्न जिलों में कई मामले दर्ज
नक्सली की आत्मसमर्पण के साथ ही ऑपरेशन डब्ब बुल्स के खाते में एक और सफलता जुड़ गई. माओवादी एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार के विरुद्ध लोहरदगा, गुमला, और लातेहार के पेशरार, सेरेंगदाग, बिशुनपुर, चन्दवा आदि विभिन्न थानों में नक्सली घटनाओं में आर्म्स एक्ट, विस्फोटक अधिनियम, सीएलए एक्ट, यूपीए एक्ट आदि के तहत कुल आठ कांडों में नामजद अभियुक्त के रूप में दर्ज है. मौके पर उपायुक्त, पुलिस कप्तान, सीआरपीएफ कमांडेंट आदि ने संयुक्त रूप से आत्म समर्पित नक्सली को पुष्प गुच्छ और सरकार से मिलने वाली राशि में से एक लाख का चेक देकर सम्मानित किया गया.
मुख्यधारा में लौटे नक्सली- डीसी
मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद गिरीश ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा बहुत अच्छी नीति है. जिसके तहत नक्सली आत्मसमर्पण कर अपने जीवन को मुख्यधारा में लौटा कर अपने परिवार के साथ खुशी से रह सकते हैं. इसी के तहत आज लोहरदगा में भी एक भाकपा माओवादी एरिया कमांडर नक्सली सूरज नाथ खेरवार ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत आत्मसमर्पण किया है. जो लोहरदगा के लिए बड़ी उपलब्धि है.
सरकार की नीति का लाभ उठाएं नक्सली- एसपी
लोहरदगा एसपी प्रियंका मीणा ने मौके पर कहा कि आज भाकपा माओवादी नक्सली का एरिया कमांडर सूरजनाथ खेरवार ने सरकार की आत्मसमर्पण नीति नई दिशा के तहत हमारे समाज सेरेंडर पॉलिसी को अपनाते हुए आत्मसमर्पण किया है. जो लोहरदगा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि इसी तरह बाकी नक्सली अपने आप मुख्यधारा में लौट आए और सरकार की नीति का लाभ उठाएं. अन्यथा पुलिस नक्सलियों से शक्ति से निपटने का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि जान गंवाने से अच्छा है कि सरकार की नीति का लाभ उठाया और मुख्यधारा में लौटे और अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी रहे.
रिपोर्ट : दानिश
Highlights