Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

प्रेम दिवानी छह सहेलियों की नादानी, एक साथ सभी सहेलियों ने खाया जहर

प्रेम दिवानी सहेलियों की नादानी

Aurangabadप्रेम दिवानी सहेलियों की नादानी-आपने विपरीत लिंग के प्रति एक दूसरे का आकर्षण तो देखा होगा, लेकिन वह कौन सा आकर्षण और कैसी प्रतिबद्धता थी कि एक साथ छह सहेलियों ने जहर खा कर अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की ठानी.

इन छह सहलियों ने एक साथ सल्फास की गोलियां खाकर इस दुनिया को अलविदा करने का निर्णय लिया.

दरअसल यह कहानी है औरंगाबाद जिले के कोसमा थाना क्षेत्र की.

इस थाना क्षेत्र के चिरेला गांव निवासी अनिसा कुमारी का प्रेम प्रसंग गया के गुरारू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी दीपू कुमार से चल रहा था. दीपू अनिसा के भाभी का सगा भाई है, दोनों के बीच बात शादी तक जा पहुंची थी.

लेकिन एन वक्त पर दीपू ने शादी से इंकार कर दिया.

इसके बाद अनिसा शादी के लिए दबाव बनाने लगी.

शादी नहीं करने पर जखर खाकर मरने की धमकी दी गयी.

लेकिन सारी धमकियों के बाद भी प्रेमी दीपू का दिल नहीं पिघला. उसने शादी के लिए हां नहीं की.

सहलियों ने नहीं सहा सहेली का प्रेम 

इसके बाद अनिसा ने अपनी यह प्रेम व्यथा अपनी सहलियों को बतलायी.

सहलियों को अनिसा को यह दर्द नहीं झेला गया.

इसके बाद सारी सहलियों ने एक साथ जान देने की धमकी देने की ठानी और इसी धमकी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सभी सहेलियों ने एक साथ सल्फास की गोली खा ली.

सल्फास खाने के साथ ही सभी सहेलियों की तबीयत बिगड़ने लगी. एक एक कर तीन की मौत हो गयी.

जबकि दो का इलाज गया के मगध मेडिकल कॉलेज और एक का इलाज एक निजी नर्सिंग हौम में किया जा रहा है.

रिपोर्टर- आशिष

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe