Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

गंगा को स्वच्छ बनाने में सरकार गंभीर- नीतीश कुमार

पटना : गंगा को स्वच्छ बनाने में सरकार गंभीर- नीतीश कुमार- गंगा को

स्वच्छ बनाने का प्रयास बिहार सरकार कर रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार सरकार इस मामले को लेकर काफी गंभीर है.

कई बार समीक्षा भी हो चुकी है और कार्य भी चल रहा है.

अभी बहुत से ऐसे जगह हैं जहां पर गंदा पानी गंगा में जाता है

जिस कारण गंगा प्रदूषित हो गई है. उन सभी को रोकने और उनके वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जल स्तर नीचे जाना भी काफी बड़ी समस्या है. क्योंकि वर्तमान समय में हर घर में लोग बोरिंग करवा रहे हैं. इस मामले को लेकर सरकार काफी गंभीर है और लगातार कार्य चल रहा है. हमारा उद्देश्य है कि हम गंगाजल को स्वच्छ बना सकें.

बता दें कि गंगा नदी का संरक्षण और कायाकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्राथमिकता रही है. सरकार के प्रमुख कार्यक्रम नमामि गंगे का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ बनाने के साथ ही उसके प्राचीन गौरव को वापस लाना है. इतनी लंबी नदी का कायाकल्प करने में न केवल बड़ी चुनौतियां हैं बल्कि इसके लिए भारी निवेश की भी आवश्यकता है. सरकार ने पहले ही बजट को चार गुना बढ़ा दिया है, फिर भी यह इस तरह के विशाल उद्देश्य के लिए पर्याप्त नहीं होगा. इसलिए सरकार ने एक स्वच्छ गंगा निधि बनाई जिसमें हर कोई गंगा नदी की सफाई के लिए योगदान कर सकता है.

रिपोर्ट : प्रणव राज

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe