Advertisment
Saturday, October 4, 2025

Latest News

Related Posts

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोले सीएम हेमंत- खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही सरकार

आप के प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में गौरव से लिया जाएगा

रांची : राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में बोले सीएम हेमंत- खेल और खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रही सरकार- खेलगांव में

राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज से शुभारंभ हो गया है.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में

अंडर-17 सब जूनियर बालक/बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और

फेडरेशन कप सीनियर पुरुष /महिला कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि

राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में ‘खेल’ शामिल है. यहां खेलों के लिए उचित माहौल है.

खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने और दिखाने का मौका मिले, इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम खिलाड़ियों को लगातार प्रोत्साहित कर रहे हैं.

उन्हें आगे बढ़ने का हर संभव मौका मिले, इस दिशा में सरकार योजनाएं बना रही हैं.

Wrestling hemant soren Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

हुनर और दमखम दिखाने का है बेहतरीन मौका

मुख्यमंत्री ने देश भर से आए पहलवानों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आपको इस प्रतियोगिता में अपना हुनर और दमखम दिखाने का पूरा मौका मिलेगा. आने वाला समय आपका है. मुझे पूरा विश्वास है कि आप के प्रदर्शन से देश का नाम पूरी दुनिया में गौरव से लिया जाएगा.

hemant Bihar News Jharkhand News and Breaking Updates

राज्य में खेलों में काफी संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेलों में काफी संभावनाएं हैं. यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है. यहां की कई खिलाड़ियों ने हॉकी और फुटबॉल समेत कई अन्य खेलों में अपने प्रदर्शन से राज्य और देश का नाम रोशन किया है. विशेषकर, यहां के सुदूर ग्रामीण इलाकों से कई खेल प्रतिभाएं निकली हैं, जिन्होंने राज्य और देश का प्रतिनिधित्व किया है.

खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं

सीएम हेमंत ने यह भी कहा कि यहां की लड़कियां खेलों में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं और अपने खेल से हम सभी का मान सम्मान बढ़ाती आ रही हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां की खेल प्रतिभाओं को तराशने के लिए खेल विभाग को सभी निर्देश दे दिए गए हैं. खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई कमी नहीं हो, इस दिशा में सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं.

कोरोना काल में भी पूरी सतर्कता के साथ हुए खेलों का आयोजन

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों के दौरान कोविड-19 महामारी की वजह से खेलों से जुड़े कई आयोजन प्रभावित हुए. ऐसी विकट एवं विषम परिस्थितियों में सरकार के द्वारा पूरे बचाव, सावधानी और सतर्कता तथा कोविड- प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुछ खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. सरकार की यही कोशिश है कि खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिलना चाहिए और इन्हें सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

सम्मानित किए गए झारखंड के उभरते हुए पहलवान

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष दिसंबर में आयोजित अंडर -15 राष्ट्रीय बालक / बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले झारखंड के पहलवानों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, तथा भविष्य में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर खेल विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, खेल निदेशक जीशान कमर और झारखंड कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला नाथ सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe