Bochahan Assembly ByElection LIVE : राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36653 वोट से जीते

मुजफ्फरपुर : बोचहां विधानसभा उपचुनाव की 25वें राउंड की मतगणना खत्म हो गई है. अमर पासवान ने भारी वोटों से बीजेपी के बेबी कुमारी को हरा दिया है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36653 वोट से जीते. बोचहां उपचुनाव में राजद के अमर पासवान को 82562 वोट मिले. दूसरे स्थान पर रहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 मत मिला. वहीं वीआईपी की गीता कुमारी को 29279 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहीं.

अमर पासवान की जीत तय, औपचारिक घोषणा बांकी

बोचहां उपचुनाव में राजद प्रत्याशी अमर पासवान की जीत लगभग तय हो गई है. अब औपचारिक घोषणा बांकी रह गई है. 24वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी 34744 वोट से आगे चल रहे हैं. राजद के अमर पासवान को 79138 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 44394 वोट के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं वीआईपी की गीता कुमारी को 27476 वोट लेकर तीसरे स्थान पर हैं.

अमर पासवान 33857 वोट से आगे

राजद प्रत्याशी को बोचहां उपचुनाव में बंपर वोट मिला है. 23वें राउंड की मतगणना के बाद अमर पासवान 33857 वोट से आगे चल रहे हैं. 23वें राउंड में राजद प्रत्याशी को 75775 वोट मिले. वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 41918 और वीआईपी की गीता कुमारी को 26645 वोट मिले हैं.

बोचहां उपचुनाव में अमर पासवान को मिले बंपर वोट

बोचहां में राजद प्रत्याशी को बंपर वोट मिला है. 22वें राउंड की मतगणना के बाद अमर पासवान 31432 वोट से आगे चल रहे हैं. 21वें राउंड में राजद प्रत्याशी को 71901 वोट मिले. वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 40469 और वीआईपी की गीता कुमारी को 26310 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी 30 हजार वोट से आगे

बोचहां में राजद प्रत्याशी को बंपर वोट मिला है. 21वें राउंड की मतगणना के बाद अमर पासवान 30280 वोट से आगे चल रहे हैं. 21वें राउंड में राजद प्रत्याशी को 68461 वोट मिले. वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 38181 और वीआईपी की गीता कुमारी को 25185 वोट मिले हैं.

राजद प्रत्याशी अमर पासवान 29 हजार वोट से आगे

बोचहां में 20वें राउंड की मतगणना के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 29766 वोटों से आगे हैं. 20वें राउंड में राजद प्रत्याशी को 66576 वोट मिले. जबकि बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को 36801 और वीआईपी की गीता कुमारी को 21573 वोट मिले.

बीजेपी ने स्वीकार की हार, अमर पासवान 25 हजार वोटों से आगे

बोचहां में 18वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 25333 वोट की लीड बनाए हुए हैं. 18वें राउंड की गिनती में अमर पासवान को 59597 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 34264 और वीआईपी की गीता कुमारी को 19614 वोट मिले हैं. बीजेपी ने हार स्वीकार की.

17वें राउंड के बाद राजद प्रत्याशी 23 हजार वोटों से आगे

बोचहां में 17वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 23788 वोट की लीड बनाए हुए हैं. 17वें राउंड की गिनती में अमर पासवान को 56306 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 32518 और वीआईपी की गीता कुमारी को 18868 वोट मिले हैं.

अमर पासवान 22 हजार वोटों से आगे

बोचहां में 16वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 22859 वोटों से आगे चल रहे हैं. 16वें राउंड की गिनती तक अमर पासवान को 53420 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 30561 और वीआईपी की गीता कुमारी को 17001 वोट मिले हैं.

बोचहां में राजद की बड़ी लीड, कार्यकर्ताओं में खुशी

बोचहां में 15वें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 22066 वोटों से आगे चल रहे हैं. 15वें राउंड की गिनती तक अमर पासवान को 49689 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी की बेबी कुमारी को 27623 और वीआईपी की गीता कुमारी को 16409 वोट मिले हैं.

राजद के लगातार बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी अमर पासवान के लगातार बढ़त के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. 14वें राउंड में राजद प्रत्याशी 21049 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. 14वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान को 46307 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 25258, और वीआईपी प्रत्याशी गीता कुमारी को 15757 वोट मिले हैं.

11वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी 14500 वोटों से आगे

बोचहां विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में राजद प्रत्याशी 14500 से अधिक वोटों से आगे हैं. 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान को 33091 वोट मिले हैं. वहीं भाजपा प्रत्याशी बेबी कुमारी को 18495, और वीआईपी प्रत्याशी गीता कुमारी को 14414 वोट मिले हैं.

बोचहां विधानसभा सीट पर 7वें राउंड के बाद RJD आगे

बिहार के बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की काउंटिंग जारी है. यहां सातवें राउंड की गिनती के बाद राजद प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. राजद प्रत्याशी को 19 हजार 530 जबकि भाजपा प्रत्याशी को 11 हजार 907 और वीआईपी के प्रत्याशी को 8 हजार 864 वोट मिले हैं.

राजद उम्मीदवार अमर पासवान 5586 वोटों से आगे

बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव की काउंटिंग जारी है. 6वें राउंड राउंड के बाद राजद प्रत्याशी अमर पासवान 5586 वोट से आगे हैं. 6वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद उम्मीदवार को 16362, बीजेपी की बेबी कुमारी को 10776 और वीआईपी की गीता कुमारी को 5651 वोट मिले हैं.

5वें राउंड में भी अमर पासवान 2832 वोटों से आगे

बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए जारी वोटों की काउंटिंग में 5वें राउंड के बाद अमर पासवान 2832 वोट से आगे हैं. 5वें राउंड की काउंटिंग के बाद राजद उम्मीदवार को 12431, बीजेपी की बेबी कुमारी को 9599 और वीआईपी की गीता कुमारी को 4027 वोट मिले हैं.

तीसरे राउंड में भी राजद के अमर पासवान आगे

बोचहां विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती पूरी हो गई है. तीसरे राउंड में भी राजद के अमर पासवान आगे चल रहे हैं. राजद उम्मीदवार को 7752 मत मिले हैं. जबकि बीजेपी उम्मीदवार बेबी कुमारी को 6605 मत प्राप्त हुए. वहीं वीआईपी के गीता कुमारी को 2888 और कांग्रेस के तरुण चौधरी को 180 वोट मिले. राजद के अमर पासवान 1147 वोट से आगे चल रहे हैं.

दूसरे राउंड में राजद के अमर पासवान ने बढ़त बनाई

दूसरे राउंड में राजद के अमर पासवान ने बढ़त बनायी. राजद के अमर पासवान को 5213 मत प्राप्त हुए. जबकि भाजपा के बेबी कुमारी को 4667 मत मिले. राजद उम्मीदवार ने 546 मतों से बढ़त बनाई है.

पहले राउंड में बीजेपी की बेबी कुमारी रही आगे

पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी आगे चल रही हैं. बेबी कुमारी को 2998 जबकि राजद के प्रत्याशी को 2453, वीआईपी के प्रत्याशी गीता देवी को 984 और कांग्रेस के तरुण चौधरी को 67 वोट मिले हैं.

बिहार की बोचहां विधानसभा सीट पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से डॉक्टर गीता देवी और राष्ट्रीय जनता दल से अमर पासवान प्रत्याशी हैं. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने बेबी कुमारी और कांग्रेस ने तरुण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि वीआईपी विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहां सीट पर उपचुनाव कराया गया था. इस सीट पर बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर टिकी हुई है.

बता दें कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव की मतगणना 14 टेबल पर 25 राउंड में होगी. जिसमें 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस चुनाव में बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. आरडीएस कॉलेज में बनाया मतगणना केन्द्र गया है. मतगणना की मॉनिटरिंग चुनाव आयोग कार्यालय से हो रही.

रिपोर्ट: शक्ति/प्रणव राज/विशाल

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 1 =