पटनासिटी : पटनासिटी क्षेत्र के बाईपास थाना क्षेत्र के केशव सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल में सोमवार को प्रांतीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने किया। उद्घाटन समारोह में विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
तीन दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन लोगों ने अपने-अपने विचार रखें। वहीं उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने शिक्षा नीति पर जोर देते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को और मजबूत और कारगर बनाना चाहिए, ताकि बच्चों को पढ़ने में सहुलियत हो।