पटना : बीजेपी के विरोध के बाद राजद के इफ्तार का निमंत्रण कार्ड बदल गया है.
निमंत्रण कार्ड में अब किसी का फोटो नहीं है.
बता दें कि राजद ने 22 अप्रैल को 10 सर्कुलर रोड जिसमें राबड़ी देवी रहती हैं उसमें इफ्तार का आयोजन किया गया है.
इससे पहले निमंत्रण कार्ड पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का फ़ोटो टोपी पहने हुए लगा था.
जिस पर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए तेजस्वी यादव को नाम बदल कर तेजस्वी खान करने की नसीहत दी थी.
उसके बाद अब राजद के तरफ से बिना फ़ोटो के नया निमंत्रण कार्ड जारी किया गया है.
गौरतलब है कि भाजपा ने तेजस्वी यादव के टोपी पहनने पर अपना एतराज जताया था.
22 अप्रैल को आयोजित होने वाले दावत-ए-इफ्तार के लिए छपे निमंत्रण पत्र पर तेजस्वी यादव का टोपी पहना हुआ फोटो था.
जिस पर तंज कसते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रेम रजंन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को सत्ता पाने की बेचैनी है.
सत्ता के लिए तेजस्वी कुछ भी कर सकते हैं.
तेजस्वी यादव को अब अपना नाम बदल कर तेजस्वी खान कर लेना चाहिए.
तेजस्वी यादव को हिन्दू त्योहारों से परहेज क्यों- प्रेम रंजन पटेल
Highlights
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी यादव को मुस्लिमों के पर्व से इतना प्यार तो हिन्दू त्योहारों से परहेज क्यों है.
यहां बता दें कि सभी राजनेताओं के द्वारा हिन्दू-मुस्लिम त्योहारों पर शामिल होने की परंपरा रही है.
खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कभी उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी भी इन त्योहारों में शामिल होते रहे हैं.
लेकिन इस बार परिस्थितियां थोड़ी सी बदली है.
बोचहां में जीत के बाद राजद खेमें में काफी उत्साह
बोचहां उप चुनाव में जीत के बाद राजद खेमें में काफी उत्साह है.
इस जीत को वर्ष 2024 में लोक सभा की लड़ाई की शुरुआत मानी जा रही है.
राजद की कोशिश सभी सामाजिक समूहों को अपने साथ जोड़े रखने की है.
रिपोर्ट : शक्ति