दानापुर मंडल के 07 जोड़ी ट्रेनों के रेकों का किया जायेगा मानकीकरण

दानापुर मंडल के 07 जोड़ी ट्रेनों के रेकों का किया जायेगा मानकीकरण

Hajipur– यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल से खुलने वाली 07 जोड़ी ट्रेनों के रेकों का मानकीकरण करने की योजना बनायी गयी है. अर्थात् इन सभी 07 ट्रेनों में आरिक्षत श्रेणी के कोचों की संख्या एक समान होगी.  इससे फायदा यह होगा कि अगर कोई एक ट्रेन विलंब से पहुंचती है तो उसके स्थान पर चयनित अन्य ट्रेन के रेक का उपयोग किया जा सकेगा.

रेकों के मानकीकरण के क्रम में पटना/राजेन्द्रनगर से खुलने वाली  गाड़ी सं. 13201/13202 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस,  13237/13238 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस,  13239/13240 पटना-कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13246/13245 राजेन्द्रनगर-न्यू जलपाईगुड़ी- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 13248/13247 राजेन्द्रनगर-कामाख्या- राजेन्द्रनगर कैपिटल एक्सप्रेस, 12352/12351 राजेन्द्रनगर-हावड़ा- राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस एवं 13242/13241 राजेन्द्रनगर-बांका-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस के रेकों का मानकीकरण किया जायेगा । रेकों का यह मानकीकरण दिनांक 25.08.2022 एवं इसके उपरांत प्रभावी होगा.

मानकीकरण के तहत इन सभी 07 जोड़ी ट्रेनों के कोच संयोजन में बदलाव किया जायेगा. रेकों के मानकीकरण के प्रभावी होने के पश्चात  इन सभी 07 जोड़ी ट्रेनों के आरक्षित श्रेणी के कोचों की संख्या में बदलाव के उपरांत प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01 कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के  02 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं शयनयान श्रेणी के 06-06 कोच होंगे.  इसके साथ ही इन सभी में सामान्य श्रेणी के भी कोच होंगे.

रिपोर्ट- शक्ति

BSF का फर्जी आई कार्ड बनाकर किया जा रहा था हथियारों की तस्करी

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − two =