गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के इटकिरी गांव के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया. जहां सभी का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दो लोग घाघरा से बिशुनपुर की ओर जा रहे थे. वहीं विपरीत दिशा से एक बाइक पर सवार तीन लोग घाघरा की ओर आ रहे थे. इसी बीच दोनों बाइक का इटकिरी के समीप सीधी टक्कर हो गई. जिससे सभी लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंची, साथ ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंच घटना की जानकारी ली.
रिपोर्ट : रणधीर निधि
दलबदल मामला: स्पीकर कोर्ट में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ हुई सुनवाई, जानिए राजकुमार ने क्या कहा