Sunday, August 3, 2025

Related Posts

झारखंड में अल्पसंख्यक समुदाय असुरक्षित- अनवर हयात

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

रांची : झारखंड सरकार प्रदेश में विकास की बाधा बनी हुई है। कोई भी योजनाओं को लागू नहीं कर रही है। अगर राज्य सरकार योजनाओं को लागू नहीं करेगी तो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राज्य में तीव्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। अल्पसंख्यक समुदाय आज अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उक्त बातें भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से कही।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल रमेश बैस को विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा है और उनसे आग्रह किया है कि सरकार इन सारी योजनाओं व मांगों को लागू करे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने कहा कि झारखंड में झूठ की बुनियाद पर हेमंत सोरेन की सरकार है, जो अल्पसंख्यक विरोधी सरकार। हेमंत सरकार हर मोर्चे पर नाकाम है।

अनवर हयात ने कहा कि झारखंड में अभी तक विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं हुआ है। राज्य में उग्रवाद, हत्या, बलात्कार, बेराजगारी चरम सीमा पर पहुंच गया है। कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। अभी तक अल्पसंख्यक आयोग का गठन नहीं हुआ है। केंद्र सरकार के द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लिए चलाए गए योजनाओं और कार्यों को राज्य सरकार अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जल्द लागू करे।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात, सोना खान, मो. कमाल खां सहित कई लोग मौजूद रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe