मुंबई : दिल्ली कैपिटल्स को हरा प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान रॉयल्स ने
दिल्ली कैपिटल्स को 15 रनों से पराजित कर
आईपीएल टेबल में टॉप पोजीशन पर पहुंच गए है.
जोस बटलर ने आज भी तूफानी शतक लगाया यह दो मैचों में लगातार उनका दूसरा शतक है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की पार्टनरशिप की.
देवदत्त पदिक्कल 54 रन बनाकर आउट हुए इसके बाद आए कप्तान संजू सैमसन ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 46 नाबाद रन बनाए, लेकिन मैच का प्रमुख आकर्षण रहा जोस बटलर की बल्लेबाजी. उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन एक बार लय पकड़ लेने के बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 8 छक्कों की मदद से शानदार 116 रन बनाए. दिल्ली का कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया. खलील अहमद और मुस्तफिजुर ने एक-एक विकेट हासिल किए.
जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत भी अच्छी रही. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को तेज शुरुआत दी. मगर 28 रन बनाकर डेविड वॉर्नर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद दिल्ली के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते चले गए. पृथ्वी शॉ ने 37 और कप्तान ऋषभ पंत ने 44 रनों की तेज पारी खेली. आखिरी मौके पर पावेल ने पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाए. लेकिन दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना सकी. जोस बटलर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
रिपोर्ट : प्रोजेश दास