SARAIKELA KHARSAWAN ROAD ACCIDENT
सरायकेला –कांड्रा मार्ग पर सोमवार को अहले सुबह एक अनियत्रित बाईक रेंलिग से टकरा गई ।
इस घटना मे बाईक सवार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना सरायकेला थाना क्षेत्र के संजय ग्राम के फौजी ढाबा के पास हुई है।
वही मृत बाईक सवार की पहचान दुगनी के पास विजय ग्राम निवासी विजय मंडल(21 वर्षीय) के रुप में की गई हैं।
वही पुलिस शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
बताया जाता है कि विजय मंडल अपनी बाईक (JH05CN-5980) से अपने रिश्तेदार के यहां
हुए शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था। इसी दौरान उसकी बाईक सिनी मोड़
के समीप संजय ग्राम के फौजी ढाबा के समीप अनियत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई।
जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई।