झरिया (धनबाद) : इन दिनों धनबाद जिला में प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार
अपना वर्चस्व कायम करने में जुटे हुए हैं.
ताजा मामला झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबान्ध निवासी भाजपा नेता
सह रंजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह मुन्ना खान को
एक बार फिर अपनी जान का खतरा सता रहा है.
जिसका कारण यह कि पिछले कई दिनों से धनबाद जिला प्रशासन के लिए
सिरदर्द बना प्रिंस खान उर्फ छोटे सरकार ने मुन्ना खान को 27 अप्रैल को व्हाट्सएप्प के जरिये धमकी दी है.
धमकी में प्रिंस खान ने कहा है कि हम छोटे सरकार (प्रिंस खान) बोल रहे हैं. मुझे तुम्हें 25 लाख रुपए चाहिए, हम 25 गोली गिन कर मारेंगे. जो 10 लाख दे रहे थे अब एक रुपए नहीं देंगे. तुम गवाही देकर दिखाओ. देखते हैं तुम्हारे जान की जिम्मेवारी कौन लेता है.
2018 में हुई थी रंजीत सिंह की हत्या
आपको बात दें कि भाजपा नेता रंजीत सिंह के मुख्य गवाह रह चुके मुन्ना खान ने बताया कि वर्ष 2018 में रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा था. मुख्य गवाह होने के कारण मुझे अंगरक्षक भी मिला, लेकिन कोरोना काल में मुझसे अंगरक्षक वापस ले लिया गया. उन्होंने कहा कि बार-बार जिला के वरीय अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद मुझे मेरी सुरक्षा के लिए अंगरक्षक नहीं दिया जा रहा है. पिछले कई दिनों से मुझे प्रिंस खान का कॉल और मैसेज भेजा जा रहा है. मुन्ना खान ने कहा कि मुझे अपने जीवन का डर भी सता रहा है, लेकिन जिला पुलिस प्रशासन ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया, ताकि मेरी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
रिपोर्ट: अनिल
मोस्टवांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान का तालिबानी वीडियो वायरल, कहा जिस हथियार का था इंतजार वह आ गया
गैंग्स ऑफ वासेपुर के प्रिंस खान ने फिर से दी जमीन कारोबारी को धमकी
युवा कांग्रेस ने किया संसद का घेराव, राहुल गांधी ने कहा- गूंगी व बहरी है केंद्र सरकार
Highlights
