Ranchi– -खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल- दो दिनों की लम्बी पूछताछ के बाद आखिरकार ((Directorate General of Economic Enforcement) ने टीम ने खनन और भूविज्ञान विभाग की सचिव और झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (JSMDC) के निदेशत पूजा सिंघल ((Pooja Singhal IAS) को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि ईडी की टीम ने खनन सचिव पूजा सिंघल के करीबन 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी, इस छापेमारी में खनन सचिव पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है
पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार सिंह के आवास से करीबन 19 करोड़ की राशि बरामद हुई थी. उनके पति अभिषेक झा के द्वारा संचालित पल्स हॉस्पिटल में भी छापेमारी की गयी थी.
पल्स हॉस्पिटल से भी मिला था करोड़ों की राशि
पल्स हॉस्पिटल से भी ईडी की टीम को करोड़ों की राशि मिली थी. उसके बाद से ही पति अभिषेक झा, सीए सुमन कुमार सिंह (Suman kumar singh) और खनन सचिव पूजा सिंघल के साथ पूछताछ कर रही थी. इस मामले में पहली गिरफ्तारी सीए सुमन कुमार सिंह की हुई थी, उसके बाद दो दिनों की लम्बी पूछताछ के बाद आज पूजा सिंघल की गिरफ्तारी कर ली गयी. पूजा सिंघल की गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन सवाल यह तो उठता ही है कि इन अधिकारियों को क्लीन चिट किसने दी थी. पूरा मामला भाजपा के कार्यकाल है, भाजपा कार्यकाल के पूरे मामले की छानबीन होनी चाहिए.
दूसरे दिन भी पूजा सिंघल से पूछताछ
विश्वेश्वरैया भवन में आग पर तेजस्वी का तंज, आग लगी या लगायी गयी