Saturday, August 2, 2025

Related Posts

मुजफ्फरपुर: बर्फ फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत

मुजफ्फरपुर : बर्फ फैक्ट्री में ब्लास्ट बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के

मोतीपुर थाना क्षेत्र के साढ़ा डंबर गांव में बर्फ फैक्ट्री का कंप्रेसर फट गया,

जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल में फैक्ट्री मालिक का पुत्र भी शामिल है.

सभी घायलों को आनन फानन में पीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया है,

जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना गुरुवार शाम की है.

पुलिस और दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू

मिली हुई जानकारी के अनुसार विस्फोट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना मोतीपुर थाना और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयी. बताया जा रहा है कि इस घटना में 17 वर्षीय मोनू कुमार की मौत हो गयी. इसके अलावे दो व्यक्ति घायल भी बताया जा रहा है. फिलहाल मौके पर पहुंच पुलिस और दमकल की गाड़ी आग पर काबू पा लिया है.

धमाके के बाद मची अफरा-तफरी

विस्फोट कैसे हुई, किसकी चूक से हुई ये जांच के बाद ही पता चलेगा. धमाके के साथ फैक्ट्री सहित आसपास भगदड़ मच गई. सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच बचाव कार्य में जुट गई. मामले को लेकर सीओ ने बताया कि घटना में लापरवाही बरतने का मामला भी नजर आ रहा है. इसकी जांच करवाई जायेगी. यह फैक्ट्री बिना अनुमति के चल रही थी. इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है.

इधर, घटना के बाद मृतक 17 वर्षीय मोनू कुमार के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

रिपोर्ट: विशाल कुमार

मुजफ्फरपुर में मिले चमकी बुखार के 35 मरीज, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe