जमशेदपुर।
जमशेदपुर के सब्जी बाजार में टमाटर के दामों में एक बार वृद्धि हो गई है। जो टमाटर लोग 20 रुपए पुछ नही रहे थे। वह अब 80 रुपए के करीब पहुंच गया हैं। वही प्याज के दामों में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही हैं। अब प्याज 30 रुपए प्रति किलो होने जा रहा है। वही कच्चे आम की कीमत 30 -35 रुपए प्रति किलो बिक रहा हैं। वही आम का फसल कम होने के कारण इस बार कच्चे आम की कीमत बाजार में लगभग यही भाव रहने की संभावना है। वही टमाटर के बढ़ती कीमतो के बारें में साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि बिहार से टमाटर नही आने के कारण इसलिए कीमत बढा हुआ है।
जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपये प्रति किलो)
कटहल 15–20 रुपए
टमाटर 80 -90रुपए
लौकी – 10-15 रुपए
सेम – 40-50 रुपए
फूल गोभी – 30- 35 रुपए
बंद गोभी – 20-25 रुपए
गाजर – 30-35 रुपए
खीरा – 20-25 रुपए
हरी मिर्च 60-70 रुपए
शिमला मिर्च 100-120 रुपए
बैगन 30–40 रुपए
करेला 25–30 रुपए
भिंडी 20–25 रुपए
कुदरु – 15-20 रुपए
मूली 15- 20 रुपए
परवल 20-30 रुपए
धनिया पत्ता 120- 130 रुपए
आम – 30-35 रुपए
बरबट्टी – 70-80 रुपए
नेनूआ – 15-25 रुपए
झींगा – 15-20 रुपए
कच्चू – 60-70 रुपए
नींबू – 5- 8 रुपए प्रति पीस
लहसुन 60-80रुपए
अदरक 60-80 रुपए
आलू -25-30 रूपए
प्याज- 30-40 रुपये