Gujarat-मोरबी के हलवाड़ में एक नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने के कारम 12 लोगों के मौत की खबर है. अभी भी तीन के दबे होने की आशंका है.
राज्य के श्रम एवं रोजगार मंत्री मेरजा ने कहा है कि हलवाड़ औद्योगिक क्षेत्र के अंदर स्थित समुद्री नमक फैक्ट्री की दीवार गिरने से 12 श्रमिकों की मौत हो गई. मलबे के नीचे फंसे अन्य लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
सीएम भूपेंद्र पटेल ने सभी मृतक के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषण की है. जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए सभी मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है.
जबकि, घायलों को 50-50 हजार की राशि दी जाएगी. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि मृतक किस राज्य के निवासी है, मृतकों के पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अभी प्रशासन का पूरा ध्यान रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगा हुआ है. देखना होगा कि इस हादसे में किस किस राज्य के श्रमिकों की मौत हुई है. लेकिन इस बात की आशंका बनी हुई है कि इसमें बिहार के श्रमिक शामिल हो सकते हैं. क्योंकि बिहार से काफी संख्या में श्रमिक गुजरात में काम की खोज में जाते हैं. यही कारण है कि बिहार के लोगों की इस घटना पर नजर बनी हुई है.
किसके हाथों में कैद है आरसीपी सिंह का भविष्य, कौन ले जाएगा राज्य सभा का सेहरा