जमशेदपुर के सब्जी मंडी में आज टमाटर के दामों में एक बार फिर करीब दस रुपए की वृद्धि हुई है।
हालांकि हरी सब्जियों से लोगो को राहत हैं।
लेकिन इधर लगातार हो रहे बारिश के कारण हरी सब्जियों की कीमत में एक बार फिर बढ़ोत्तरी होने की संभावना हैं।
इस सबंध में साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि आज बाजार में टमाटर के दामों एक फि बढ़ गए है।
बाकी हरी सब्जियों के दाम थोड़ा उतार चढाव को छोड़ दे तो पहले की तरह है। लेकिन जिस तरह बारिश हो रही है।
आने वाले समय में हरी सब्जियों के दामों में भी बढोत्तरी होगी।क्योंकि बारिश के कारण लोकल सब्जी को नुकसान होने से बाजार में नहीं आ पाएगी।
बंगाल की सब्जी के आने से सब्जियों के दामों में बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)
मूली 15- 20 रुपए
पटल (बंगाल) – 20-25
देशी पटल – 25- 30
कटहल -15–20 रुपए
टमाटर -60-80रुपए
नींबू – 03-05 प्रति पीस
खेकशा – 25-30
लौकी – 10-15 रुपए
सेम – 25-30 रुपए
फूल गोभी – 10-15 प्रति पीस
बंद गोभी – 20-25 रुपए
गाजर – 30-35 रुपए
खीरा – 10-15 रुपए
हरी मिर्च 50-60 रुपए
शिमला मिर्च 80- 100 रुपए
बैगन 10–15 रुपए
करेला 25–30 रुपए
भिंडी 10–15 रुपए
कुदरु – 15-20 रुपए
धनिया पत्ता 100- 120 रुपए
आम – 30-35 रुपए
बरबट्टी – 25-30 रुपए
नेनूआ – 05-10 रुपए
झींगा – 15-20 रुपए
कच्चू – 30-40 रुपए
लहसुन 80-100रुपए
अदरक 60-80 रुपए
आलू -25-30 रूपए
प्याज- 20-30 रुपये
फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)
आम सुंदरी -160-170 रुपए, आम बैगनपीली -90-100 रुपए, आम (लंगड़ा बंगाल )-100-120 रुपए
हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए
लीची – 90-100 रुपए
सेब – 220-240 रुपए( टाईगर)
शिमला सेब -150-160 रुपए
सेब – 240-250 रुपए (फुजी)
अनार- 180-200 रुपए
माल्टा -110-120 रुपए
केला – 50-60 दर्जन
पीला केला 60-70 दर्जन
कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस
अंगूर- 120-130 रुपए
डाब – 30- 40 रुपए
नारियल 25- 30 रुपए
तरबूज 15-20 रुपए
खरबूजा -70-80 रुपए