Highlights
रांची : मोरहाबादी में आयोजित विश्वास महारैली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने
लोगों को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को वोट बैंक समझा गया है.
हेमंत सरकार में जोर-शोर से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है.
अभी तक पेसा कानून लागू नहीं किया गया है. 1932 खतियान लागू नहीं हो सकता है.
सीएम हेमंत सोरेन जनता से माफी मांगे.
वोट के लिए 1932 खतियान लागू करने का मुख्यमंत्री ने वादा किया. लेकिन वे अभी तक लागू नहीं कर पाये.
रघुवर दास ने कहा कि राज्य में जब बीजेपी की सरकार थी तब आदिवासियों को सम्मान दिया गया.
लेकिन वर्तमान सरकार ने सिर्फ उनको वोट बैंक समझा. हमारी सरकार में बिरसा मुंडा जेल को म्यूजियम बनाया गया.
भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित- अर्जुन मुंडा
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है. भगवान बिरसा मुंडा का सपना पूरा होना चाहिए. कांग्रेस ने आदिवासी समाज का ध्यान नहीं रखा. जनजाति समाज अपनी पहचान के बल पर जीता है. भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन पर आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है. 2014 से विकास की यात्रा शुरू हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आदि संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम किया है.
भाजपा के दिल में बसता है आदिवासी समाज- बाबूलाल
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा के दिल में झारखंड बसता है. आदिवासी समाज बीजेपी के दिलों में है. बीजेपी ने ही झारखंड को बनाया है. राज्य के गांव-गांव तक बीजेपी की सरकार में ही सड़क बनी है.
कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का किया भव्य स्वागत
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके बाद वहां से सीधे बिरसा चौक पहुंचे, जहां भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया. वहीं उनके स्वागत के लिये बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिरसा चौक से बाइक रैली निकाली, जो मोरहाबादी मैदान में जाकर संपन्न हुआ. रैली में पचास हजार जनजातीय समाज के लोगों के जुटने का दावा भाजपा की ओर से किया गया है. विश्वास रैली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बतौर मुख्य अतिथि जनजातीय समाज से संवाद करेंगे.
रिपोर्ट: शाहनवाज
मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर लाभार्थियों के घर जाएंगे भाजपा कार्यकर्ता