Sunday, August 3, 2025

Related Posts

राहुल की जगह क्यों बने ऋषभ पंत टीम इंडिया के कप्तान?

South Africa-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल और चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव ग्रॉइन इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं.  केएल राहुल की जगह विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.  यह पहला मौका होगा जब किसी भी फॉर्मेट में ऋषभ पंत टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. उनके डेप्युटी के रूप में हार्दिक पांड्या को चुना गया है.

हार्दिक संभालेंगे उपकप्तानी

केएल राहुल को चोट लगने की वजह से टीम को तगड़ा झटका लगा है। पहले से ही भारत के चार प्रमुख खिलाड़ी, रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली सहित जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा इस सीरीज़ के लिए उपलब्ध नहीं हैं. चोट की वजह से श्रृंखला से बाहर होने से कुलदीप यादव भी खासे निराश होंगे. टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान पक्का करने के लिए उनके लिए ये एक अवसर हो सकता था.  

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इन प्रमुख खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम फूल स्ट्रेंथ में है.  वैसे भी भारत में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ टी20 में दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहतर है. भारत में टीम इंडिया के ख़िलाफ़ खेले 4 टी20 मैचों में 3 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं.

भारी है भारत का पलड़ा

भारत को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है.ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 टी20 मैचों में भारत का पलड़ा भारी है. टीम इंडिया ने इन 15 मैचों में 9 में जीत हासिल की है. जबकि 6 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.भारत अगर दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ पहला टी 20 मैच जीतता है तो लगातार सर्वाधिक टी20 जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा। भारत ने लगातार पिछले 12 टी20 मैच जीते हैं.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe