Thursday, July 3, 2025

Related Posts

अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन पर बोले संजय जायसवाल

एजेंडा के तहत फैलाई जा रही हिंसा

पटना : अग्निपथ योजना के विरोध में हो प्रदर्शन पर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने

विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि इस योजना के बारे में खास एजेंडा के तहत दंगे भड़काए जा रहे हैं.

अगर आपको इस योजना से समस्या है तो एक मेमोरेंडम बना कर

जनप्रतिनिधियों को दे सकते थे या जिलाधिकारी को दे सकते थे, लेकिन आपने धरना प्रदर्शन का रास्ता चुना.

सभी भारतीयों को मिले सेना की ट्रेनिंग

संजय जायसवाल ने कहा कि विगत पांच दिन पहले अग्निपथ योजना लागू की गई

और उसमें 4 वर्षाें के लिए सेना में कार्य कर सकते हैं.

जो 25 प्रतिशत अच्छे होंगे उन्हें रेगुलर आर्मी में लिया जाएगा.

भारत में पहले से ये चर्चा की जा रही थी की सभी भारतीयों को सेना की ट्रेनिंग दी जाए. जिसके तहत 4 वर्षाें के लिए सेना में भर्ती योजना लाई गई. ये योजना इसलिए बनाई गई, ताकि 35 वर्ष से कम उम्र के युवा का रिजर्व सेना बनाया जा सके. और देश को जब भी इन रिजर्व सेना की आवश्यकता हो तो इनसे सेवा ली जा सके. 4 वर्ष के आर्मी ट्रेनिंग के बाद युवाओं के लिए रोजगार के कई अवसर खुल जायेंगे.

राहुल गांधी पर संजय जायसवाल ने कसा तंज

राहुल गांधी पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जिसे एनसीसी के बारे में जानकारी नहीं है. उन्हे अग्निपथ योजना की क्या जानकारी होगी.

विपक्ष के साथ-साथ हमारे सहयोगी पार्टी जला रहे बिहार

उन्होंने कहा कि एक बड़ी साजिश के तहत विपक्ष के साथ-साथ हमारे सहयोगी पार्टी प्रशासन के द्वारा पूरे बिहार को जलवा रहे हैं. साथ ही बिहार में ही सिर्फ बीजेपी कार्यालयों को आग लगवाया जा रहा है. बीजेपी नेताओं और उनके परिवार को निशाना बनाना गलत है. अपने गठबंधन पार्टियों के लिए कहा कि अगर उन्हें इस योजना से कोई समस्या है तो आप आएं और बात करे. हम आपकी परेशानी दूर करेंगे.

पुलिस प्रशासन पर लगाया आरोप

प्रशासन पर भी आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस प्रशासन की कार्य स्थिति भी बहुत खराब रही. ये लोग चाहते तो प्रदर्शनकारियों को रोक सकते थे, लेकिन ये लोग अपने नजरों के सामने सरकारी संपत्ति का नुकसान होते देखते रहे और बीजेपी कार्यालयों में आग लगाते रहे.

भाजपा कार्यालयों में लगायी गयी आग

बीजेपी कार्यालयों में आग लगाए जाने पर बिहार भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन को सफाई देना होगा कि आखिर बिहार में ही क्यों बीजेपी कार्यालयों में आग लगाई जा रही है. ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा द्वारा अग्निपथ योजना का विरोध करने पर बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि विरोध करना सबका हक है. परंतु बीजेपी नेताओं पर व्यक्तिगत हमला पुलिस प्रशासन से करवाना कितना सही है.

रिपोर्ट: शक्ति

अग्निपथ योजना के विरोध के कारण रेलवे ने लिया बड़ा फैसला