धनबाद रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में जवानों की तैनाती
धनबाद : सेना बहाली की नई स्कीम अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे विरोध के
मद्देनजर धनबाद रेलवे स्टेशन को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है.
धनबाद रेलवे स्टेशन को सभी तरफ से बैरिकेडिंग कर भारी संख्या में
आरपीएफ, जीआरपी, जिला पुलिस एवं आईआरबी के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
हालांकि इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
काफी दूरी तक पैदल ही स्टेशन की ओर यात्रियों को जाना पड़ रहा है.
रविवार को हो रही झमाझम बारिश के बीच कई यात्री सड़क पर भींगते हुए अपने गंतव्य की ओर जाते दिखे.
देश हित के लिए बेहतर योजना
वहीं अग्निवीर योजना के बारे में जब उनसे बात की गई तो सब ने यही कहा कि देश हित में उठाया गया यह बेहतर कदम है. इससे देश में न सिर्फ बेरोजगारी दूर होगी, बल्कि हमारी भारतीय सेना में युवाओं की संख्या भी बढ़ेगी. जो लोग उपद्रव कर रहे हैं, हिंसा फैला रहे हैं और सरकारी सम्पतियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, वह देश के लिए नुकसानदायक है. लोगों ने अपील करते हुए कहा कि युवाओं को हिंसा का रास्ता छोड़कर भारतीय सेना में शामिल होने का स्वर्णिम अवसर को भुनाना चाहिए और यह आंदोलन राजनीति से प्रेरित है. इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता है.
देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी
सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ योजना पर संग्राम जारी है. भारतीय सेना में सैनिकों की चार साल की भर्ती वाली योजना को सरकार अच्छा बता रही है तो वहीं देश भर में इसका विरोध हो रहा है. युवा अपने भविष्य के खतरे की आग से बचने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेनों में आग लग रही है. कई जगहों पर बसों को जलाया गया है. सड़कों पर अग्निसंग्राम को चार दिन बीत चुके हैं. यूपी, बिहार, झारखंड समेत देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
रेलवे ने रद्द की 384 ट्रेनें
अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के बीच विभिन्न राज्यों में अलग-अलग रूट्स पर रेल सेवा बाधित है. एक तरफ जहां बिहार के हाजीपुर जोन की ट्रेनें प्रभावित हैं, तो वहीं कोलकाता और हावड़ा रूट पर भी रेल सेवाएं बाधित हैं. पूर्व-मध्य रेलवे के मुताबिक, आज यानी 19 जून को 384 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एकलव्य चक्रवर्ती ने ट्रेनों से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यात्रियों को हो रही असुविधा के लिए रेल प्रशासन दुखी है.
रिपोर्ट: राजकुमार जायसवाल